होली मिलन समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बांदा में रविवार दिनांक 7 अप्रैल को अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विश्वकर्मा भवन बड़ा बाईपास बांदा में मनाया गया। समारोह में जनपद के समस्त विश्वकर्मा बंधुओ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिले व विश्वकर्मा समाज का संगठन में सक्रियता पर अपने-अपने विचार आदान-प्रदान किया तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने व किसी कार्यक्रम में समाज को बढ़ -चढ़कर भाग लेने पर जोर दिया। इस दौरान समाज को सामाजिक काम में आने व हिस्सा लेने के लिए प्राथमिकता पर समय देने व हिस्सेदारी लेने पर बल दिया गया। समारोह में विश्वकर्मा समाज के वरिष्ठ समाज सेवी शिवलाल विश्वकर्मा, मुख्य अतिथि बछराज विश्वकर्मा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता के०पी० विश्वकर्मा एडवोकेट , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बांदा ने किया तथा महासचिव मंदबोधन विश्वकर्मा ने सभी अतिथियों का पुष्प वर्षा व गुलाल लगाकर स्वागत किया। अखिल भारतीय विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के संरक्षक पूर्व वैज्ञानिक डॉक्टर देवी दयाल विश्वकर्मा जी ने होली मिलन कार्यक्रम की सराहना की तथा व शिक्षा व संगठन की मजबूती पर बोल दिया तथा समाज के युवा तेज तरार नेता धीरेंद्र विश्वकर्मा तथा जिला सचिव राजकुमार विश्वकर्मा तथासक्रिय समाजसेवी बाबू भैया कांच वाले तथा फौजी द्वारका प्रसाद तथा राम अवतार विश्वकर्मा आदि बहुत से विश्वकर्मा समाज के लोग बडी संख्या में उपस्थित रहे। सदर विधानसभा अध्यक्ष शिवदास विश्वकर्मा रहे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी विश्वकर्मा एडवोकेट ने होली कार्यक्रम में प्राकृतिक रंग तथा फूलों की होली खेलने पर बल दिया।