Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी

नसीराबाद, रायबरेली। नसीराबाद थाना क्षेत्र में क्या पुलिस और वनविभाग की मिली भगत से हरे भरे पेड़ों का हों रहा अवैध कटानसूत्रों की माने तो पुलिस लकड़ी माफियाओं से प्रति कटान आठ हजार रूपए वसूलती हैं तो वन विभाग प्रति ट्रॉली 35 सौ रुपए वसूलता है हालत यह है कि लकड़ी ठेकेदार पुलिस व वन विभाग के कर्मचारी आपस में मिलकर क्षेत्र में जमकर हरे पेड़ों की कटान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं लेकिन मामला उजागर होने पर सभी अनजान बन तत्काल कार्रवाई की बात करते हैं बात यदि क्षेत्र में हों रहींप्रतिबंधित पेड़ों की कटान की करें तो अवैध कटान जारी है। रविवार के दिन ग्राम पंचायत रायपुर टोड़ी में दिन दहाड़े आम रास्ते के किनारे नीम के कई हरे भरे पेड़ काट डाले गए। अमेठी जिले के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार गुड्डू और उसके साथियों ने रायपुर टोड़ी निवासी हरी पाल पुत्र पारस नाथ के नीम के कई पेड़ खरीदे और आनन- फानन में पांच पेड़ काट डाले। शिकायत कर्ता ने वनरक्षक गंगाराम को सूचना दी तो उसने कहा कि रेन्जर को बुलाओ या डीएफओ को, जो हो रहा है वह होगा।रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर से शिकायत करने पर वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और पांच पेड़ कटे पाए। वन रक्षक ने बताया कि पांच पेड़ काटे गए हैं, पंचीस हजार रुपये का जुर्माना वसूला जाएगा अदा न करने पर मुक़दमा दर्ज कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *