उत्तर प्रदेश गोंडा /वजीरगंज तथागत बुद्ध इंटर कॉलेज एव अशोका चिल्ड्रेंस एकेडमी संतनगर ढोढ़िया पारा के वार्षिकोत्सव एवम सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य अमरीश दत्त सिंह के द्वारा पुष्पांजलि व दीपांजलि से किया गया ।
विद्यालय के बच्चों के द्वारा मनमोहक नृत्य, नाटक ,झांकियां प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के संरक्षक घनश्याम मौर्य ने कहा की विद्यालय का वार्षिक उत्सव और सम्मान समारोह है
सम्मान समारोह हमारे क्षेत्र के तमाम गणमान की प्रतिभाएं ऐसी है वह चाहे बच्चे हो बड़े हो बुजुर्ग हो हमारी विद्यालय की कोशिश रहती है परंपरा रही कि उन्हें बुलाकर सम्मानित किया जाए कि क्षेत्र में और बच्चों में एक ऐसा मैसेज जाए की जिससे वह प्रेरित होकर आगे बढ़ने का प्रयास करें। वही
एसआरजी विनीता कुशवाहा ने कहा कि और यह विद्यालय जो है जो महापुरुषों पर आधारित शिक्षा देने का काम करता है और बच्चों को यह मैसेज देने का काम करता है कि आप कैसे आगे बढ़ेंगे जिस प्रकार भगवान बुद्ध ने कहा था कि आप दीपो भव अपना दीपक स्वयं बनो।
उप प्रबंधक शिवश्याम मौर्य,उपाध्यक्ष डा. आशुतोष मौर्य,प्रधानाचार्य शिवप्रसाद मौर्य,अध्यापकगण कालीप्रसाद यादव, लवकुश प्रजापति,अर्चना मौर्य, नीलू मौर्य के द्वारा कार्यक्रम को मजबूत किया गया। वार्षिक उत्सव में डीआईओएस बलरामपुर आशीष मौर्य ,सांसद गोंडा प्रतिनिधि राजेश सिंह, मनकापुर विधायक रमापति शास्त्री, ब्लॉक प्रमुख वजीरगंज पंकज सिंह, शैक्षिक विकास समिति के अध्यक्ष राजकिशोर मौर्य, एसआरजी विनीता कुशवाहा , टॉमसन इंटर कॉलेज गोंडा के प्रवक्ता रमेश विमल, गयाप्रसाद आनंद,आत्माराम मौर्य, विनोद गोस्वामी,हरिश्चंद्र मौर्य आदि लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बजरंगी मौर्य,देवेंद्र मौर्य,कामता पाल,चंद्रभान मौर्य,तिलक राम यादव,शेखर मौर्य, सुजीत गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे।
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज