Sat. Dec 28th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

07.04.2024

श्री श्री राधा रमण बिहारी जी मन्दिर(इस्कॉन), लखनऊ द्वारा पूर्व की भांति इस वर्ष भी मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी के मार्गदर्शन में आयोजित किये गए “आनंदम” मंगल महामिलन “फूलों की होली” कार्यक्रम मे परम पूज्य भक्ति पुरुषोत्तम स्वामी जी महाराज, जीoबीoसीo, इस्कॉन, मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, श्रीमान भोक्ता राम प्रभु जी, (उपाध्यक्ष) श्रीमान मधुस्मिता प्रभुजी, (उपाध्यक्ष) श्रीमान दीनदयाल प्रभुजी(उपाध्यक्ष) आदित्य नारायण प्रभु जी, श्रीमान आनंद स्वरूप अग्रवाल जी, (चेयरमैन मन्दिर निर्माण समिति), श्रीमान लाल बहादुर प्रभुजी जी (चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी), श्रीमान जय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों की पावन उपस्थिति मे दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ l

कार्यक्रम मे उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री श्रीयुत दयाशंकर सिंह जी, श्रीयुत अवनीश अवस्थी जी मुख्य सलाहकार, मुख्यमंत्री जी, श्रीमती नम्रता पाठक जी ( पत्नी श्रीयुत बृजेश पाठक जी, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार), श्रीमती अपर्णा यादव जी सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने उजस्थित होकर मंच ओर कार्यक्रम को सम्बोधित किया l

परम पूज्य भक्ति पुरुषोत्तम स्वामी जी महाराज, जीoबीoसीo इस्कॉन द्वारा बताया गया कि हम अपने जीवन काल मे जो कुछ बहुत पाना चाह रहे हैं वह सुख हो सकता है लेकिन वास्तविक आनंद नहीं ले पा रहे है, यदि हम आनंद पाना चाहते हैं तो हमें भगवान श्रीकृष्ण कि निरंतर प्रेममयी सेवा करनी चाहिए, जिससे भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति प्राप्त हो सेवा गुरू के निर्देशन मे अन्यथा हम दुःख और कल्मशों को भोगते ही रहेंगे l *भक्तों के समागम "आनंदम" "मंगल महामिलन" में लगभग सात हजार से अधिक भक्तों ने भक्तिमय वातावरण मे आह्लदित एवं आनंदित हुए*

कार्यक्रम इस प्रकार रहे:-
राक बैंड की प्रस्तुति
इस्कॉन गर्ल्स फोरम की प्रस्तुति
इस्कॉन यूथ फोरम की प्रस्तुति
फूलों की होली (100 कुंतल)l
विशाल भंडारा

रॉक बैंड की प्रस्तुति पर उपस्थित सभी भक्तगण झूमते हुए नृत्य कर रहे थे, जो दृश्य देखते ही बन रहे थे

इस्कॉन गर्ल्स फोरम एवं यूथ फोरम की मनमोहक प्रस्तुतियाँ हुईं

लखनऊ शहर एवं आस-पास से आये हजारों भक्तों ने बहुत ही उत्साह से आनंदम मंगल महा मिलन फूलों की होली महा महोत्सव मनाया, जिससे सम्पूर्ण मंदिर परिसर फूलों से भर गया l

कार्यक्रम के अंत मे भक्तो ने विशाल भंडारा महाप्रसादम का आनंद उठाया *अंत मे मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने उपस्थित भक्तो, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकार एवं छायाकार बन्धुओं का ह्रदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया*🙏🙏

धन्यवाद,

निवेदक,

मीडिया प्रभारी (इस्कॉन)लखनऊ,

श्रवण सिंधु प्रभु जी 9956297014
रति वल्लभ प्रभु जी 8808871111
प्रदीप कुमार शुक्ला प्रभु जी 8896347591

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *