श्री बाबा गंगाराम वंदना महोत्सव के दौरान हुआ बाबा की झांकियां आईं तो श्रध्दालुओं को साक्षात बाबा के दर्शन करने की अनुभूति होती रही
रिपोर्ट - करीम खान
जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर में बाबा गंगाराम सेवा समिति के तत्वावधान में अग्रसेन मंदिर अग्रवाल भवन भगवतीगंज में बाबा गंगाराम का पंचदेव मंदिर झूंझुनूं जैसा सजाया गया जिसमें बाबा गंगाराम एवं भक्त देवकीनंदन तथा गायत्री माता की तस्वीर सजाई गई समिति के अध्यक्ष महेश अग्रवाल जी एवं समिति के सदस्य परिवारों ने पूजन कर ज्योति प्रज्ज्वलित की भजन गायिका सोनी अरोडा़ कोलकाता ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी कोलकता से आए भजन गायक नवीन जोशी,भजन गायक पवन शर्मा ने बहुत ही अच्छे-अच्छे बाबा गंगाराम जी का भजन सुनाया जिसमें कोलकाता द्वारा मशहूर नृत्य नाटिका मिलन दा एण्ड पार्टी ने बाबा गंगाराम के जीवन पर आधारित विभिन्न झांकियां प्रस्तुत कीं इस दौरान बाबा गंगाराम के विभिन्न अवतारों की सजीव झांकियों को देख लोग खुशी से झूमने लगे समारोह में मेरा बाबा बड़ा प्यारा है,अमृत बरस रहा है बाबा गंगाराम के दरबार में.भजन गायक नवीन जोशी कोलकाता से आए भजन गायक और भजन गायिकाएं सोनी अरोड़ा बाबा गंगाराम की महिमा से जुड़े भजन गा रहे थेे सांचा तेरा धाम है बाबा गंगाराम देवकीनंदन जैसा भक्त नहीं देखा सहित अनेक भजन सुना युवक और महिलाएं झूम रही थी ।