Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

स्वाधीनता संग्राम की पहली गोली चलाने वाले अमर शहीद मंगल पाण्डे जी के बलिदान बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन दिनांक 8अप्रेल दिन सोमवार को अपराह्न 12 बजे जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केन्द्र निकट रुमी गेट घन्टाघर के सामने चौक लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व अभिनन्दन समारोह का आयोजन ओम ब्राह्मण महासभा एवं महाकवि बाण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया गया है , श्रद्धांजलि सभा में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक (राष्ट्रीय संरक्षक ओम ब्राह्मण महासभा) ने कहा अगर अमर शहीद मंगल पाण्डेय ना होते तो इस देश को आजादी की तरफ ले जाने वाला वीर पुरोधा शायद ही हो पाता और हम आज उन्हीं की वजह से आजाद हो पाए हैं अमर शहीद मंगल पांडे ने बिना जाति और धर्म को देखे सभी वर्गों के लिए बीड़ा उठाया और उन्होंने आजादी की अलग जागते हुए पहली गोली चलाई इसी के साथ पत्रकारों से वार्ता करते हुए ,ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी ने कहा अमर शहीद मंगल पांण्डेय ने इस देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहुति दे दी उस अमरपुरोधा को श्रद्धांजलि देने से हमारे देश का मान सम्मान दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।हमारे देश के युवाओं को हमारे तमाम उन अमर शहीदों के बारे में जानना चाहिए जिससे कि वह आजादी का मतलब समझ सके आज लोग आजादी के बारे में भूल चुके हैं इसीलिए ओम ब्राह्मण महासभा यह प्रयास लगातार करती रहती है कि हमारे देश की नवयुवा पीढ़ी अपने उन अमर शहीदों को याद करें और आजादी का मतलब समझ पाए क्योंकि जिस देश की युवाओं ने अपने पूर्वजों को भुला दिया उस देश की संस्कृति समाप्त हो गई है ।संयोजक मनु व्रत बाजपेई जी के अनुसार प्रख्यात कवि अतुल ज्वाला इन्दौर मध्यप्रदेश, कवियित्री प्रेरणा ठाकरे नीमच मध्यप्रदेश जी का नागरिक अभिनंदन कर अमर शहीद मंगल पाण्डे जी की वीरगाथा पूरे देश में गाया जायेगा, स्वाग्ताध्यक्ष ओम ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनंजय द्विवेदी जी एवं राष्ट्रीय कवि आदरणीय वेद व्रत बाजपेई जी अतिथियों का सम्मान व स्वागत किया। अध्यक्षता पूर्व सांसद माननीय भरत प्रसाद मिश्रा जी ने किया,एस एस उपाध्याय जी पूर्व जज एवं विधिक सलाहकार राज्यपाल उत्तर प्रदेश, सीमा मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मनोज मिश्रा प्रदेश सचिव, रचना तिवारी नगर अध्यक्ष,श्याम तिवारी जी राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्राह्मण संगठन,स्वेता शुक्ला राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रम्हर्षि ब्राह्मण महासभा, रामकेश मिश्रा जी महासचिव ब्राह्मण परिवार, देवेन्द्र शुक्ला राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय ब्रम्ह समाज, राजेन्द्र नाथ त्रिपाठी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा,अजय त्रिपाठी मुन्ना, सतीश पाण्डे जी अध्यक्ष कर्मचारी महासंघ जवाहर भवन, समेत तमाम लोग इस श्रद्धांजलि सभा में पहुंचकर यह प्रतिज्ञा ली की आने वाले समय में हम अपनी तमाम युवा पीडिया को अपने पूर्वजों व अमर शहीदों के बारे में जरूर बताएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *