Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

निर्धारित लक्ष्य 85 प्रतिशत से अधिक मतदान कराकर जनपद का नाम रोशन करें : सीडीओ बांदाब्यूरो बांदा

लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के क्रम में स्वीप सम्बन्धित बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महर्षि बामदेव सभागार में मुख्य विकास अधिकारी/ स्वीप प्रभारी वेद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन तिथि 20 मई, 2024 को चुनाव का पर्व, देश का गर्व के आधार पर जनपद के अधिक से अधिक मतदाता अपना मतदान कर जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 85 प्रतिशत से अधिक मतदान कराकर जनपद का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सफलता और मतदाता की सहभागिता से ही अधिक से अधिक मतदान कराकर अपने लक्ष्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कम मतदान वाले स्थलों की पहचान और जागरूकता करना जरूरी है, ऐसे स्थलों का चयन कर ड्यूटी में लगाये सम्बन्धित अधिकारी मौके पर जाकर लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षाधिकारी बुलावा टोली का गठन एवं संकल्प पत्र का वितरण समय से घर-घर कराकर मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य किये जाने हेतु जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक स्कूल, कॉलेजों एवं महाविद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कराकर निर्वाचन सम्बन्धी जानकारी देकर मतदाताओं को जागरूक करेगें। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों का पर्यवेक्षण और मूल्याकंन खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। खाद्यान वितरण दिवस के दौरान उचित दर विक्रेता द्वारा भी अधिक से अधिक मतदान करने के बारे में लोगों को बतायेंगे। बैनर, होल्डिंग, नारा, लेखन तथा दवा के पर्चों पर संकल्प पत्र वितरण, विभिन्न प्रतियोगितायें-नारा, लेखन, पेन्टिंग, रंगोली, मेंहदी, निबन्ध आदि नगरपालिका की गाडियों के माध्यम से गीत, नारा बजाकर आमजनों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वीप लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु ग्राम विकास/पंचायतीराज / नगर विकास, डाकघर, परिवहन निगम, वाणिज्य कर, जिला विद्यालय निरीक्षक, सूचना, खेल, स्वास्थ्य, आवास विकास, बैंक, महिला कल्याण, एनसीसी, स्काउट, एनएसएस, परिवहन, एआरटीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, चकबन्दी, आयुर्वेद, सहकारिता, उच्च शिक्षाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांग कल्याण अधिकारी, जल-जीवन मिशन आदि सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदारी शौपते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों को बहुत ही संवेदनशील / लगनशील होकर कार्यों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें। निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। अपर जिला अधिकारी न्यायिक एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *