Wed. Jan 28th, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

पुलिस मुठभेड़ में थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 05 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से लूट का कुल 4,84,600 रूपये/-,03 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 05 कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-13.08.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत शांतिपुरम चौराहे के पास छेदीलाल गुप्ता पुत्र शंकरलाल गुप्ता निवासी सराय तालुके थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज उम्र करीब 35 वर्ष से बैंक से निकाले पैसों की दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की सूचना प्राप्त हुई । इस सूचना पर पुलिस उपायुक्त गंगानगर, अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर, सहायक पुलिस आयुक्त थरवई व थाना प्रभारी फाफामऊ एवं फिल्ड यूनिट द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । जांचोपरांत ज्ञात हुआ कि छेदीलाल गुप्ता उपरोक्त पेशे से व्यपारी है, जो दिनांक-13.08.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत शांतिपुरम चौराहे के पास स्थित यूनियन बैंक से छेदीलाल उपरोक्त द्वारा अपने खाते से कुल करीब 19 लाख रुपये निकाले गये थे, जिसमें से 05 लाख रूपये 02 मोटरसाइकिल पर अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट लिया गया था । मुकदमा वादी की तहरीर के आधार पर थाना फाफामऊ पर मु0अ0सं0-239/2025 धारा-309(4)/351(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया ।

पुलिस की कार्यवाही–
श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर व अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त थरवई के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना फाफामऊ पर पंजीकृत मु0अ0सं0-239/2025 धारा-309(4)/351(2) भा0न्या0सं0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्त 1. अल्तमस पुत्र मोहम्मद इब्राहिम 2. फैज पुत्र फैयाज 3. आलीशान पुत्र मोहम्मद सलीम 4. नबी अहमद उर्फ राजा पुत्र वसीम अहमद 5. नदीम पुत्र अहसास अहमद निवासीगण रुदापुर थाना फाफामऊ प्रयागराज कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक-15.08.2025 को थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत बेला कछार के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे लूट का कुल 4,84,600 रूपये/-,03 अवैध देशी तमंचा .315 बोर, 05 कारतूस .315 बोर, 02 खोखा कारतूस .315 बोर व घटना मे प्रयुक्त 02 मोटर साइकिल बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
उल्लेखनीय है कि थाना फाफामऊ व एस0ओ0जी0/सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना फाफामऊ क्षेत्रान्तर्गत मालक हर हर चौराहे के पास संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 मोटरसाइकिल को चेकिंग हेतु रुकने का संकेत किया गया तो उक्त 02 मोटरसाइकिलों पर सवार 05 अभियुक्तों भागे जिन्हें उक्त संयुक्त पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर अपने आप को घिरता देख अभियुक्तों द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग की गयी तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा अपने आत्मरक्षार्थ फायरिंग में मुठभेड़ के दौरान अल्तमस पुत्र मोहम्मद इब्राहिम उपरोक्त, फैज पुत्र फैयाज उपरोक्त व आलीशान पुत्र मोहम्मद सलीम पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है तथा कांबिंग कर शेष अभियुक्त नबी अहमद उर्फ राजा पुत्र वसीम अहमद व नदीम पुत्र अहसास अहमद निवासीगण रुदापुर थाना फाफामऊ प्रयागराज को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अल्तमस पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी रुदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. फैज पुत्र फैयाज निवासी रुदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. आलीशान पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी रुदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. नबी अहमद उर्फ राजा पुत्र वसीम अहमद निवासी रुदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. नदीम पुत्र अहसास अहमद निवासी रुदापुर थाना फाफामऊ कमिश्नरेट प्रयागराज ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *