विभिन्न मामलो में वारंटी व्यक्तियों की गिरफ्तारी के क्रम में तीन क्षेत्रों में गिरफ्तारी की हुई कार्यवाही
बांदा जनपद में विभिन्न मामलों में वारंटी व्यक्तियों की गिरफ्तार हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना नरैनी 04, कोतवाली देहात 03 व बबेरु पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वारंटी चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मंगलवार 09 अप्रैल को थाना नरैनी द्वारा 04, थाना कोतवाली देहात द्वारा 03 व थाना बबेरु पुलिस द्वारा 02 वारंटियो को गिरफ्तार कर सम्बन्धित मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। थाना नरैनी पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी में
- रहीस पुत्र नाजिम खाँ निवासी रंजीतपुर थाना नरैनी जनपद बांदा।
- आरिफ खाँ पुत्र कल्लू खाँ निवासी रंजीतपुर थाना नरैनी जपनद बांदा।
- अबरार पुत्र जलील निवासी रंजीतपुर थाना नरैनी जपनद बांदा।
- बद्री प्रसाद पुत्र केदारनाथ निवासी ग्राम पुकारी थाना नरैनी जनपद बांदा।
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी- - भीम सिंह पुत्र जब्बर सिंह निवासी बडेहा थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा।
- निरंजन पुत्र स्वयंबर निवासी जौरही थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा।
- ललित यादव पुत्र रामा यादव निवासी जारी थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा।
थाना बबेरु पुलिस द्वारा गिरफ्तार वारंटी- - प्रकाश चन्द्र पुत्र खेलावन निवासी कस्बा व थाना बबेरु जनपद बांदा।
- रामस्वरुप पुत्र मंगलवा निवासी बगेहटा थाना बबेरु जनपद बांदा।