Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

भगवान भुवन भास्कर को अर्घ्य देकर सैकड़ो लोगो ने किया नये वर्ष का स्वागत
—————————————————-
लखनऊ 9 अप्रैल।संस्कार भारती व गंगा समग्र के तत्वावधान में नव सम्वत्सर समारोह का आयोजन आज कुड़िया घाट चौक लखनऊ में संपन्न हुआ जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रख्यात कलाकार भारी मात्रा में गणमान्य व्यक्तियों व कार्यकर्ताओं ने भगवान भुवन भास्कर श्री सूर्य नारायण की प्रथम किरण को माँ गोमती में तट पर अर्घ्य देकर नव संवत्सर का स्वागत संपन्न हुआ।कार्यक्रम में कला साधको को सम्मान भी प्रदान किए गए।प्रातः काल पाँच बजे दीप प्रज्वलन के साथ संगीत लहरियों सुमधुर भोर के राग द्वारा भगवान सूर्य का आह्वान किया संगीत कला संस्थान चिनहट के विद्यार्थियों द्वारा ध्येय गीत एवं भजन डॉ पूनम श्रीवास्तव द्वारा शास्त्रीय संगीत सुश्री ऋद्धिमा श्रीवास्तव द्वारा भजन गायन किया गया तत्पश्चात् माँ गोमती के तट पर सैकडो गणमान्य नागरिकों व श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य नारायण को अर्घ्य देकर नये वर्ष का स्वागत किया गया पुनःसंगीत कला संस्थान के के विद्यार्थियों द्वारा भगवान श्री राम पर कथक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई साहित्य संगीत एवं कालविदों को समर्पित पुस्तक सफ़र ज़िंदगी का विमोचन हुआ प्रसिद्ध कवयित्री डॉ सरला शर्मा जी द्वारा शानदार काव्य पाथ हुआ।गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री रामशीष जी समरसता विभाग के प्रांतीय प्रमुख श्री राज किशोर जी गंगा समग्र के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री लाल जी भाई राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री अनिल जी विधान परिषद सदस्य श्री पवन सिंह चौहान पूर्व मंत्री व्यापारी नेता श्री संदीप बंसल श्री कल्याणगिरी मंदिर के महंत श्री महावीर गिरी जी लेटे हुए हनुमान मंदिर के महंत डॉ विवेक ताँगड़ी जी कार्यक्रम के संरक्षक विजय दीक्षित जी के कर कमलों से स्व तेज नारायण पांडेय तेजेश की स्मृति में ख्याति प्राप्त वरिष्ठ संगीत साधक डॉ पूनम श्रीवास्तव जी को कला साधक सम्मान स्व सूबेदार सिंह की स्मृति में ख्याति प्राप्त मृदंगाचार्य डॉ राज ख़ुशी राम जी को कला रत्न सम्मान स्व रेनू रस्तोगी की स्मृति में वरिष्ठ रंग मंच कलाकार डॉ अनिल रस्तोगी जी को कला भास्कर सम्मान स्व सुभाष चंद्र बंसल की स्मृति में वरिष्ठ साहित्यकार पद्म श्री विद्या बिंदु सिंह जी को कला रत्न सम्मान स्व राज देवी सिंह जी की स्मृति में प्रधान संपादक उ प्र हिन्दी संस्थान डा अमिता दुबे जी को कला रत्न सम्मान से अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह व ग्यारह हज़ार रुपये की सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया भातखंडे संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति श्री मती मांडवी सिंह जी को भी सम्मानित किया गया साथ ही कार्यक्रम को सुंदर बनाने वाले कलाकारों का भी सम्मान हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक उदय भानु सिंह डॉ पूनम श्रीवास्तव संजय रस्तोगी अनुराग पांडेय अवधेश तिवारी रंजना द्विवेदी राजेश पाठक डॉ दसरथ यादव निर्देश कुमार दीक्षित विकास यादव हेमंत जी विवेक जी डॉ दिव्या पांडेय सहित बड़ी मात्रा में कार्यकर्ता एवं कला प्रेमी श्रद्धालु उपस्थित रहे।
शुभेक्षु
अनुराग पाण्डेय
प्रांतीय प्रमुख आरती आयाम
गंगा समग्र अवध प्रांत
संयोजक गोमती भाग
प्रबंधन संयोजक
नव संवत्सर महोत्सव समिति
मो न 9936044445

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *