रायबरेली
एंकर जिला समाज कल्याण अधिकारी के कड़े तेवरों से अवैध तरीकों से अनुसूचित जाति के छात्रावास में रह रहे छात्रों में मचा हड़कंप अधिकारियों ने अवैध छात्रों से दो छात्रावासों को कराया खाली नए छात्रों के लिए आवेदन हुआ शुरू मामला शहर के मनिका रोड पर स्थित छात्रावासों से जुड़ा है जहां राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास व बाबू जगजीवन राम छात्रावास में अवैध रूप से रह गए करीब 75 से अधिक छात्रों से कमरा खाली कराया गया राजकीय अनुसूचित जाति के छात्रावास में 48 छात्रों के रहने की सुविधा है जिसमें लगभग 21 छात्र अवैध रूप से रह रहे थे वही बाबू जगजीवन राम छात्रावास में 100 छात्रों की क्षमता है जिसमें 50 अवैध तरीके से रहे थे समाज कल्याण अधिकारी वैभव त्रिपाठी ने बताया कि सभी छात्रों को वहां से हटा दी कर छात्रावास में ताला लगा दिया गया है और नए छात्रों के लिए 4 अगस्त से 20 अगस्त तक आवेदन मांगे गए हैं अब नए सिरे से छात्रों को छात्रावास प्रदान किए जाएंगे।
बाइट वैभव त्रिपाठी जिला समाज कल्याण अधिकारी