Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर साप्ताहिक परेड की सलामी ली एवं क्वार्टर गार्द, कैंटीन, बैरक, जिम तथा भोजनालय का निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

पुलिस अधीक्षक श्रावस्ती घनश्याम चौरसिया ने रिजर्व पुलिस लाइन में पहुंचकर सर्वप्रथम साप्ताहिक परेड की सलामी ली एवं परेड का गहनता से निरीक्षण किया। शारीरिक एवं मानसिक रूप से उपयुक्त रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। सभी प्रकार की चुनौतियों से निपटने के लिए पुलिस लाइन में मौजूद सभी दंगा नियंत्रण उपकरणों तथा शस्त्रों का निरीक्षण कर मरम्मत योग्य उपकरणों हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं सभी पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देकर मॉक ड्रिल भी करवाया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने डायल 112 के वाहनों एवं उसमें रखे उपकरणों का बारीकी से जांच करते हुए उनके बेहतर रखरखाव के बारे में सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन भ्रमण के दौरान क्वार्टर गार्ड पर भी पहुंचकर सलामी ली तथा DCR, परिवहन शाखा, स्टोर में पहुंचकर अभिलेखों को जांच कर निरीक्षण किया। आरक्षी भोजनालय पहुंचकर भोजन बना रहे कर्मचारियों से उनका कुशलक्षेम जाना तथा भोजन की गुणवत्ता की‌ जांचकर मानक के अनुसार पौष्टिक भोजन बनवाये जाने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया, जिससे जवानों को पौष्टिक भोजन मिलने से पुलिसकर्मी कार्य को बेहतर ढंग से सम्पादित करें।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक ने जिला आरक्षी बैरक, पुलिस क्लब में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, पर्याप्त रोशनी हेतु लाइट की व्यवस्था किये‌ जाने‌ हेतु बताया। तदोपरांत आदेश कक्ष में पहुंचकर गार्द रजिस्टरों को चेक करते हुए गार्द ड्यूटी में लगे गार्द कमाण्डरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी जमुनहा सतीश कुमार शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *