कैंसर मरीज को मयंक धुरिया ने किया रक्तदानब्यूरो बांदा
बांदा जनपद में मंगलवार को सेवर्सऑफ लाइफ के मीडिया प्रभारी सुनील सक्सेना ने अवगत कराया कि मंगलवार को जिला अस्पताल बांदा में शिवप्रकाश नाम का मरीज एडमिट हुआ जिसको कैंसर था, परिवार में लोग पहले ही रक्तदान कर चुके थे जब वो ब्लड बैंक पहुंचे तो वहा भी बी- पॉजिटिव ब्लड नही था, ब्लड बैंक के पीआरओ प्रमोद द्विवेदी ने सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान का नंबर दिया सलमान खान को जैसे ही सूचना मिली तो उन्होंने फौरन ही अपने सोशल साइट पर डिमांड डाली। डिमांड देखकर संस्था के मुख्य सदस्य मयंक धुरिया (धुरिया स्वीट के शॉप ऑनर) फौरन ही जिला अस्पताल पहुंचे और शिवप्रकाश के लिए रक्तदान किया। मयंक ने बताया इससे पहले भी वो 9 बार ब्लड डोनेट कर चुके है। रक्तदान में संस्था के अध्यक्ष सलमान खान सचिव अभय सिंह आदि लोग मौजूद रहे। वही दूसरी ओर जिला अस्पताल में कल एक से सुरेंद्र नाम का मरीज एडमिट था उसकी उम्र लगभग 50 वर्ष थी परिवार में सिर्फ 2 बेटी थी जो रक्तदान नही सकती थी उनको भी सेवर्स ऑफ लाइफ द्वारा जिला अस्पताल ब्लड बैंक से 1 यूनिट ब्लड बिना एक्सचेंज के दिया गया मरीज के परिजनों ने संस्था के सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।