Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

डीएम ने खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा संचालित किये गये मोबाइल गेंहॅू खरीद केन्द्र का किया निरीक्षण

बांदा जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मंगलवार 16 अप्रैल खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा संचालित किये गये मोबाइल गेंहॅू खरीद केन्द्र पचनेही का निरीक्षण किया। उन्होंने मोबाइल गेंहॅू खरीद केन्द्रों के माध्यम से किसानों के गेंहॅू को उनके गाॅव में मोबाइल खरीद केन्द्र से खरीदे जाने के कार्य का निरीक्षण करते हुए उपस्थित किसानों से कहा कि जो किसान गेंहॅू विक्रय करना चाहते हैं, इन केन्द्रों में अपना गेंहॅू विक्रय कर सकते हैं, इसके साथ ही नजदीक के सरकारी गेंहूॅ क्रय केन्द्र में भी गेंहॅू बेंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 अप्रैल, 2024 से मोबाइल क्रय केन्द्रों के द्वारा गेंहॅू की खरीद की जा रही है, जिसके अन्तर्गत अभी तक पपरेन्दा में 316 कु0 की खरीद किसान सोनू देवी, सुनील सिंह, अमित सिंह व अनुज सिंह से गेंहॅू खरीद कर की गयी। गोखरही मोबाइल गेंहॅू क्रय केन्द्र में 198 कु0 की गेंहॅू खरीद किसान क्रमश: अमित सिंह, रेखा सिंह के द्वारा की गयी तथा पचनेही मोबाइल गेंहॅू क्रय केन्द्र में 392.50 कु0 गेंहॅू की खरीद किसान क्रमशः शैलेन्द्र सिंह, साधना सिंह, रानी, राकेश सिंह, सिद्धार्थ सिंह आदि किसानों से की गयी।
जिलाधिकारी ने किसानों को बताया कि रबी विपणन वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा कृषकों से उनके गांव/खेत में गेहूँ खरीद कराने की व्यवस्था की गयी है, जिसके द्वारा यदि किसी गांव मे कृषक के पास अथवा गांव में 200 कुन्तल या उससे अधिक गेहूँ विक्रय हेतु उपलब्ध है, तो राजकीय गेहूँ क्रय केन्द्र के प्रभारी सम्बन्धित गांव में जाकर गेहूँ की तौल कराकर भारतीय खाद्य निगम के नजदीकी डिपो पर भेजेंगे। उन्होंने बताया कि कृषक बन्धुओं को इसके लिये खाद्य विभाग के पोर्टल https://www.fcs.up.gov.in
पर आनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य हैं। कृषक बन्धुओं से कहा कि अपने तहसील के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिला खाद्य विपणन अधिकारी (मोबाइल नम्बर 9415629261) एवं नजदीकी क्रय केन्द्र के प्रभारी से सम्पर्क कर अपने गांव/खेत से गेहूँ की तौल कराने की सुविधा का लाभ उठायें। गेहूँ बिकी करने वाले इच्छुक कृषक बन्धु निम्नवत् मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर अवगत करा सकते हैं- तहसील बांदा, उपजिलाधिकारी का मो०नं०9454415969,तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9454415977, तहसील अतर्रा, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415975, तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9454415979, तहसील नरैनी, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415971, तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9454415989, तहसील बबेरु, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415970, तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9454415980, तहसील पैलानी, उपजिलाधिकारी का मो०नं० 9454415973, तहसीलदार का मोबाइल नम्बर 9454415987 है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, उप खाद्य विपणन अधिकारी रामानन्द जायसवाल एवं ग्राम प्रधान आशा देवी तथा अन्य कृषकगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *