ड्रग स्पेक्टर की अगुवाई में केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन गोंडा द्वारा रैली निकालकर शतप्रतिशत मतदान हेतु किया जागरूक मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ड्रग स्पेक्टर ने सभी मेडिकल स्टोरों पर लगवाया मतदाता जागरूकता बैनर अब जनपद के मतदाताओं को शतप्रतिशत मतदान करने हेतु केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन गोंडा करेगा जागरूक
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोंडा जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो एवं आई.एम.ए के सचिव डॉक्टर डीके राव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से जनपद के केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन गोंडा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आगामी 20 मई,2024 को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए कर रहे है जागरूक। इसी क्रम में विगत 30 मार्च, 2024 से जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन तरह तरह के संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनपद में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। वहीं आपको बताते चलें कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडर संवाद कार्यक्रम, युवा संवाद कार्यक्रम, गोंडा मतदान लीग (क्रिकेट), उद्यमी समागम संवाद कार्यक्रम से लेकर विद्यालयों के छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता के रूप में तमाम अन्य कार्यक्रम जनपद में मतदाता जागरूकता को लेकर किया जा रहा है।
इसी प्रकार मंगलवार को मतदाता जागरूकता बैनर के साथ शहर में एक संयुक्त रूप से रैली निकालकर आम जनमानस को आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य किये हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि अब जनपद में यह कार्यक्रम जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो के नेतृत्व में निरन्तर जनपद के सभी मेडिकल स्टोरों एवं संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष चंदन तिवारी, चेयरमैन सतनाम प्रजापति, संरक्षक मनोज कैश्वार,
कोषाध्यक्ष नवनीत सिंहल, उप कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, रवि मोदी सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।