व्यापारी बोले फिर एक बार मोदी सरकार
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने व्यापारी प्रबुद्ध सम्मेलन में बीजेपी को वोट देने की अपील की
लखनऊ हलवारिया कोर्ट में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वधान में व्यापारी प्रबुद्ध जन सम्मेलन का अयोजन किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विशिष्ट अतिथि महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एलएमसी मुकेश शर्मा सहित अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल उपस्थित रहे।
प्रदेश वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आप सभी व्यापारी समाज का प्रबुद्ध वर्ग है, जो सबका हित करना चाहता है। आपको विभिन्न सरकारों के कार्यकाल का अनुभव है, पिछली सरकार और वर्तमान सरकार में बहुत बड़ा अंतर है। जहां पिछली सरकारे सिर्फ परिवार को ध्यान रखकर चलती थी वही वर्तमान सरकार के प्रधानमंत्री सब कुछ जनता में समान रूप से नौछावर करने वाला है। प्रधानमंत्री ने दिन रात एक कर अपना जीवन देश की सेवा में समर्पित किया है। गरीब की भावनाओ को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाकर लाभ देना का काम दिया। देश को 370 धारा से निजात दिलाया। आप सभी बुद्धि जीवी है। लखनऊ का हित, प्रदेश का हित और देश का हित इसी में है कि भाजपा को वोट देकर भारी मतों से राजनाथ सिंह को विजय बनाए।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने लखनऊ हुए विकास कार्यों को विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 21 किलोमीटर लंबे शहीद पथ का जिक्र करते हुए कहा कि जब इसका निर्माण किया जा रहा था तो लोग कहते थे कि जंगल में कौन रहने आएगा, आज आप सब देख सकते हैं कि मॉल से लेकर के अस्पताल, स्टेडियम तथा आवासीय बिल्डिंगों के निर्माण से लखनऊ का विकास देखते ही बनता है। इसी तरह 104 किलोमीटर लंबाई आउटर रिंग रोड के निर्माण से शहर के विकास को गति मिलेगी बड़े-बड़े व्यापारी प्रतिष्ठान स्थापित होंगे रोजगार सृजन होगा और बहुत बड़ा इंफ्रा की स्थापना के साथ शहर की कनेक्टिविटी में गति मिलेगी। बाजारों में मतदान जागरूकता अभियान विशेष रूप से चलाया जाए, आप सभी व्यापारी अपने प्रतिष्ठान में “मैं भी मोदी का परिवार” का स्टीकर अवश्य लगे तथा मतदान वाले दिन अपने मतदान के साथ अपने परिवार तथा आस-पड़ोस के लोगों को बीजेपी में वोट देने प्रेरित करें।
लोकसभा चुनाव संयोजक एवं विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा ने कहा कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष व्यापारियों के हितों पर हमेशा तत्पर रहे हैं उन्होंने जब लखनऊ चिकनकारी व्यापारियों की समस्या ने जानकारी दी उनको खादी की तरह जीएसटी में एक अलग एक यूनिक कोड की आवश्यकता है तो उन्हें तत्काल उनकी समस्या के निदान के लिए यूनिक कोड दिलवाने का काम किया। इसी तरह चाहे सर्राफा एसोसिएशन हो या व्यापारी संगठन हो उनके द्वारा संज्ञान में लाई गई समस्याओं का हमेशा निदान करने का काम किया है।