Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

डीएम ललितपुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ने ललितपुर में चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

— मड़ावरा कार्यक्रम में जुटे आम नागरिक के साथ तमाम आला अधिकारी।

आर के पाण्डेय, दि ग्राम टुडे, मड़ावरा, ललितपुर। लोकसभा चुनाव 2024 में आम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए डीएम ललितपुर के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो ललितपुर ने जनपद ललितपुर के मड़ावरा में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
उपरोक्त के संदर्भ में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि ललितपुर के मड़ावरा में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान का उद्देश्य आम मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करना था। इस दौरान तमाम लोक कलाकार समूह ने अपने लोक नृत्य व संगीत आदि का प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर डीएम ललितपुर अक्षय त्रिपाठी के साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतीक दीक्षित जी के साथ आज के मतदाता जागरुकता अभियान में संगठन के तरफ से जिला सचिव -इकलाक अहमद,तहसील महरौनी संरक्षक -विजय दुबे, ब्लाक अध्यक्षा -रहनुमा बानो, तहसील पाली अध्यक्ष -भरत लाल चौरसिया, मीडिया प्रभारी -मानसिंह, राजेश शर्मा, नीरज वर्मा आदि तथा मुख्य विकास अधिकारी -कमलाकांत पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी -इम्तियाज़ अहमद,जिला विद्यालय निरीक्षक -ओम प्रकाश सिंह, उपजिलाधिकारी मडावरा -भूपेंद्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी -सौरभ बर्नवाल, खण्ड शिक्षा अधिकारी मडावरा-नरेश कुमार रावत क्षेत्राधिकारी मडावरा -आर. के श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी-अमित जैन, एडीओ कृषि -चरण सिंह धाकड़, ग्राम विकास अधिकारी -अलोक दुबे, तुषार कटारिया, रविंद्र कुशवाहा, रानी गुप्ता, रवि कांत, मयंक जैन आदि उपस्थित थे।

अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल इंडिया शान टाइम्स न्यूज

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *