Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

धनिया मेहरीपुर,महालक्ष्मी डेयरी पर विधि प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर पश्चिम विधानसभा की संगोष्ठी में कार्यक्रम मुख्य वक्ता लोकसभा चुनाव संयोजक/ सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा, पश्चिम के उपविजेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने भारत सरकार की उपलब्धियां की जानकारी दी एवं आगामी लोकसभा चुनाव में देश के रक्षामंत्री एवं लखनऊ के लोकप्रिय सांसद को चुनाव में अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने हेतु अनुरोध किया।

पश्चिम के उपविजेता अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार की अन्न योजना के तहत 80 करोड़ से ज्यादा परिवारों को नि:शुल्क राशन मिला , किसान सम्मान निधि के द्वारा 11करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ से ज्यादा के धनराशि भेजी गई, स्वच्छ भारत मिशन से 10 करोड़ परिवारों के घरों में शौचालय का निर्माण हुआ, पीएम आवास योजना द्वारा 54 लाख से अधिक परिवार का अपने घर का सपना साकार हो पाया, आरोग्य योजना आयुष्मान भारत के तहत 60 करोड़ लोगों का जीवन बीमा हुआ, सौभाग्य योजना का जिक्र करते हुए बताया 2.86 करोड़ घरों में बिजली कनेक्शन दिया गया साथ ही लखनऊ के कई इलाकों में बिजली के तार बांस और बोलियो पर लटके दिखाई देते थे जिससे अकारण ही बिजली की समस्या उत्पन्न होती थी आज मजबूत पोल पर बिजली की लाइन व्यवस्थापित होकर बिजली की समस्या से निजात मिली, जनधन योजना के तहत 56 करोड़ से ज्यादा खातों में बैंकिंग सुविधा दी गई, अटल योजना में 6 करोड़ से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों तक लाभ पहुंचा, मातृ वंदन योजना के तहत आर्थिक कमजोर, मजदूर महिलाओं को पहले बच्चे के जन्म पर 5 000 एवं दूसरे बच्चे के जन्म पर 6000 आर्थिक सहायता 3.59 करोड़ महिलाओं को प्राप्त हुई, देश में 359 विश्वविद्यालय 7आई०आई०टी०, 7आई०आई०एम, 15 एम्स मेडिकल कॉलेज का जिक्र करते हुए लखनऊ में बने 110 किलोमीटर का रिंग रोड व तमाम फ्लावर को बनाकर लखनऊ की ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिली सुविधाओं की बात करते हुए संसदीय क्षेत्र में बिजली, पानी,सड़क नाली की सुविधाओं में सकारात्मक परिवर्तन को गिनाया, हम सबके आस्था के केंद्र भगवान श्री राम का भव्य मंदिर, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर मां विंध्यवासिनी विंध्याचल का कॉरिडोर तमाम स्थानीय समस्याओं की खात्मे का जिक्र करते हुए भारत माता की जय के उद्घोष के साथ अपना संबोधन पूर्ण किया

मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य रूप से एडवोकेट के० के० मिश्रा संयोजक विधि प्रकोष्ठ लखनऊ, सहसंयोजक विधि प्रकोष्ठ एडवोकेट सुरेश पाण्डेय जी एडवोकेट गजेंद्र प्रताप सिंह जी ऐड० योगेंद्र नारायण तिवारी जी,ऐड०अरुण कुमार पाठक जी ऐड० सत्येंद्र मिश्रा , दीपू यादव कुलदीप श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी पश्चिम विधानसभा एवं क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *