सड़क हादसे में पति की दर्दनाक के मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल
ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
रायबरेलीl राजमार्गों पर अनियंत्रित चारपइयां व दोपहिया वाहनों के कारण बछरावां क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैंl ताजा मामला रविवार सुबह दस बजें के आसपास बांदा बहराइच राजमार्ग पर पश्चिम गांव के पास का हैl जहां पर एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दीl इस भीषण सड़क हादसे में होरीलाल पाल पुत्र बाबू लाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मल्के गाँव , लालगंज जनपद रायबरेली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वही उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईl विदित हो कि मृतक होरीलाल अपनी बाइक यूपी 33 एआर 6944 से बछरावां से अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से आ रही अनियंत्रित कार ने ठोकर मार दीl सूचना पर पहुंची बछरावां पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछरावां पहुंचायाl जहां परीक्षण के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और उनकी पत्नी का प्राथमिक उपचार कर उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैl इस बाबत थाना प्रभारी बिजेंद्र शर्मा ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है, चालक फरार है तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगीl