ब्यूरो रिपोर्ट जगदीश तिवारी
दुरुस्त कानून व्यवस्था,शहर के व्यवसाई पर जानलेवा हमला
जी हां कह सकते है जिले की दुरुस्त कानून व्यवस्था है। लेकिन
रायबरेली शहर के व्यवसाई पर जानलेवा हमला कर आधा दर्जन बदमाशों ने बता दिया की चुनाव में भी कानून व्यवस्था उनके जूते की नोक पर है। नसीराबाद के एक व्यवसाई दीपक सिंह का प्रतिष्ठान शहर के मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस पेट्रोल पंप के पास है। पीड़ित के अनुसार कुछ अज्ञात लोग मोटर साइकिल से आए और लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। दीपक के अनुसार इस हमले में लगभग आधा दर्जन लोग थे जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना के बाद हमलावर पिस्टल लहराते हुए भाग निकले । पीड़ित को तत्काल अन्य व्यवसायियों ने जिला अस्पताल लाया। गया जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सीय परीक्षण के लिए अमावा स्वास्थ केंद्र भेज दिया गया है।