भव्यता से हुआ आज का प्रहरी के वाराणसी कार्यालय का हुआ उद्घाटन
जिला संवाददा विनोद जयसवाल की खास रिपोट
दिनांक 11 अगस्त 2023 को आज का प्रहरी ( राष्ट्रीय मासिक पत्रिका एवं राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र ) के क्षेत्रीय कार्यालय का डी 57/58, कस्तूरबा नगर, सिगरा वाराणसी में उद्घाटन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः पूजन अर्चन से किया गया तत्पश्चात हवन कर कार्यलय का शुद्धिकरण पूर्ण किया गया । आदरणीय पण्डित गोविन्द मिश्रा जी के मार्गदर्शन में पूरे विधि विधान से पूजा किया गया ।
राम प्रकाश दुबे जी ( दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार ), श्री अवधेश पाठक जी, श्री हनुमंत पाण्डेय जी, श्रीमती भावना विश्वास जी, नवीन चंद्र दुबे, शिव प्रताप गुप्ता, अरविंद दूबे, राहुल दूबे, धीरेंद्र शुक्ला, नागेश शुक्ला, रंजन दूबे, बिहार से विशेष रूप से प्रसिद्ध समाज सेवी पप्पू सिंह जी की गरिमाई उपस्थिति रही ।
श्री धर्मेन्द्र दुबे, श्री अजीत पाठक, चंदन जी, रमेश यादव, घनश्याम सिंह, सन्तोष चतुर्वेदी, अजय त्रिपाठी, दीक्षांत मिश्रा, ज्ञान कुमार, आलोक कुमार गुप्ता, राजेश मिश्रा, अनिल कुमार दीक्षित, कमलेश सिंह, गौरव सिंह, शिवप्रकाश गुप्ता, अरविंद दूबे, अजय त्रिपाठी, नवीन चन्द्र दुबे राहुल दीपशिखा प्रियंक पांडे संतोष शर्मा आदि गणमान्य व्यक्ती मौजूद रहें ।
कार्यक्रम में भविष्य में आज का प्रहरी के क्षेत्रीय विस्तार को लेकर किए जा रहे । आज का प्रहरी के समुचित परिवार ने मुख्य अतिथियों को शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।