सांसद बना तो गरीबी और भ्रष्टाचार को समाप्त करूंगा, दिव्यांग व्यक्ति को गोद में उठाकर नामांकन कराने ले गई पुलिस
बांदा में एक दिव्यांग व्यक्ति अपनी स्कूटी से बांदा चित्रकूट लोकसभा के लिए कलेक्ट्रेट नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा है, इस दौरान उसके साथ एक वकील और प्रस्तावक भी मौजूद था, दिव्यांग व्यक्ति का कहना है की अगर वह चुनाव जीत जाते है तो देश से गरीबी को और भरष्टाचार को समाप्त करेंगे, हर जरूरत मंद तक सरकारी सुविधा को पहुंचना उनका पहला काम होगा, वही दिव्यांग व्यक्ति एक क्षेत्रीय पार्टी से अपना नामांक पत्र दाखिल करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचा था तभी ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मी उसे गोद में उठाकर ले गए और उसका नामांकन पत्र दाखिल कराया। दरअसल बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट का पांचवे चरण में 20 मई को मतदान होना है, ऐसे में 26 अप्रैल से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया आज 03 मई को समाप्त हो रही है, वही अब तक तमाम राजनीतिक दलों के साथ साथ कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदा था, जिसमे से काफी लोगो ने अपना नामांकन पत्र दाखिल भी कर दिया है, लगभग सभी पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैंऔर आज एक दिव्यांग व्यक्ति मोहन लाल धुरिया अपनी स्कूटी से कलेक्ट्रेट परिसर में बने नामांकन कक्ष पर पहुंचा,जहां उसके साथ एक वकील और प्रस्तावक भी था, एक क्षेत्रीय पार्टी से नामांकन करने के लिए मोहनलाल नाम का दिव्यांग कलेक्ट पहुंचा था।तभी ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा उसको गोद में उठाकर नामांकन पत्र दाखिल कराया है और फिर उसको स्कूटी तक वापस छोड़ने भी लाए है, मोहन लाल ने बताया की अगर वह सांसदी का चुनाव जीत जाते है, तो वह देश से गरीबी और भ्रष्टाचार को समाप्त करेंगे साथ ही हर जरूरत मंद तक सभी सरकारी सुविधा को सबसे पहले पहुंचाएंगे, बड़ी पार्टियों के प्रत्याशियों के सामने मोहनलाल कहां ठहरेंगे इस सवाल पर मोहन लाल ने कहा कि फैसला जनता जनार्दन का है कि किसको सांसद बनाना है या नही बनाना है।