Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला एम सी बी
प्रमोद तिवारी

संभागायुक्त अधिकारी ने किया घुघरी बेरियर का निरीक्षण

सुविधाओं के बारे में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

ड्यूटी में अनुपस्थित वनरक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिये निर्देश

मनेंद्रगढ़/04 मई 2024/ संभागायुक्त जी.आर. चुरेन्द्र का भ्रमण लोकसभा निर्वाचन 2024 क्षेत्र क्रमांक 04 कोरबा, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के विकासखण्ड भरतपुर के अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट घुघरी (हरचौका) में हुआ। जिसमें बेरियर पर संजीव कुमार वनरक्षक ड्यूटी में अनुपस्थित पाये गये। जिसे कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये साथ ही ब्लाक मुख्यालय जनकपुर के एक ही कैम्पस में स्थित दो मतदान केन्द्र 33 कन्या प्रा.शा.जनकपुर (दिव्यांग मतदान केन्द्र), 35 बालक प्रा.शा.जनकपुर का निरीक्षण किया और थाना प्रभारी जनकपुर, कोटाडोल को सभी अन्तर्राज्यीय बेरियर-नाकों में चाक-चौबंद व्यवस्था करने हेतु निर्देश दियेे। इसके पश्चात् ग्राम पंचायत घुघरी के पन्डों बाहुल्य पोड़ीडोल पारा में भ्रमण कर पन्डों जनजाति के समुदाय के साथ बैठक कर उनके समस्याओं को सुना एवं मौके पर उपस्थित ब्लाक स्तरीय अधिकारियों को पोड़ीडोल पारा में पहुॅच मार्ग हेतु सड़क एवं पुलिया व अन्य समस्याओं को त्वरित निराकरण हेतु निर्देशित किये।
निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों में आने वाले दिव्यांगों और वरिष्ठ जनों को संभागायुक्त ने प्राथमिकता देने की बात भी कही। उन्होंने स्पष्ट किया कि वरिष्ठ जनों और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्र स्थल पर व्हीलचेयर होना सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्हें लंबी कतारों का सामना ना करना पड़े इसके लिए उन्हें चिन्हित कर उन्हें प्राथमिकता दें। उन्होंने बढ़ती गर्मी को देखते हुए पानी की व्यवस्था के लिए इस बार सिंटेक्स टंकी अथवा घड़ों में पानी और पर्याप्त छाया की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया, ताकि एकत्रित होने वाली भीड़ को पेयजल और छाया की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में कराई जा सके। संभागायुक्त ने पिछली घटनाओं और वर्तमान आशंकाओं को देखते हुए समुदाय के भीतर संपर्क पहचान करने कहा। जिससे ऐसी घटनाओं से संबंधित जानकारी को तुरंत पहचान कर कार्यवाही की जा सके। उन्होंने मतदान केन्द्रों में रैम्प, फर्नीचर, बिजली, पेयजल, शौचालय के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं. भरतपुर, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी भरतपुर, अनुविभागीय अधिकारी, जल संसाधन विभाग, कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), तकनीकी सहायक, सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *