पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया, उत्कृष्ट/सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह से पुरस्कृत करते हुए मिठाई खिलाकर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएः-
देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस लाइन स्थिति क्वार्टर गार्ड में ध्वजारोहण किया तथा उपस्थिति अधि0/कर्मचरियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ भी दिलायी साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्य आरक्षी मनोज कुमार मालवीय को पुलिस महानिदेशक का प्रशंसा चिन्ह प्रदान किया व यू0पी0 112 मुख्यालय द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारीयों प्रशस्त्रि पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी। पुलिस अधीक्षक गोंडा द्वारा पुलिस परिवार के प्रत्येक सदस्यों के साथ ही समस्त जनपद व देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी गयी तत्पश्चात् पर्यावरण संरक्षण हेतु रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा में वृक्षारोपण किया गया। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने पुलिस कार्यालय मे तथा समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय एवं थानो पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी तथा एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी गई तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पुलिस कार्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी