मतदान स्थल का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, पानी व गंदगी देख हुए हैरान
बांदा जनपद के एक विद्यालय में मतदान स्थल का मुआयना करने पहुंचे बबेरू तहसीलदार व एबीएसए अधिकारी। पीने के पानी व गंदगी देख कर 20 तारीख से पहले सभी कार्य पूर्ण करवा लिए जाने के कड़े निर्देश दिए गए। बांदा के बबेरू क्षेत्र अंतर्गत विकासखंड कमासिन अंतर्गत कैलाशपति इंटर कॉलेज बेर्रांव में शनिवार की सुबह 8:30 बजे के लगभग विद्यालय में बने मतदान स्थल का निरीक्षण करने पहुंची आभा अग्रवाल (सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी) कमासिन व करीब 10:00 बजे के लगभग पहुंचे तहसील बबेरू के तहसीलदार लखनलाल राजपूत के द्वारा बूथ स्थल व विद्यालय के रखरखाव का निरीक्षण किया, जिसमें एबीएसए के द्वारा कक्षा 6 7, 8 के छात्र-छात्राओं का रजिस्टर चेक किया गया तथा विद्यालय में बच्चों की कितनी संख्या है इसको देखकर गुस्सा जाहिर किया। वहीं पर विद्यालय में लगे तीन हैंड पंप जिसमें सभी हैंड पंप खराब पड़े मिले और शौचालय व पानी पीने की अव्यवस्था को देखकर आग बबूला हो गए जिसपर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने कड़ी हिदायत दी और कहा गया की विद्यालय में साफ सफाई होनी चाहिए और शौचालय गंदे नहीं होने चाहिए। पानी पीने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए, जो भी कमियां हैं 20 तारीख के पहले ठीक करवा लें और कहा की लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विद्यालय में व मतदान स्थल पर किसी प्रकार की गंदगी नहीं मिलनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य अवकाश पर रहे जिनके चार्ज पर राजकरण सिंह पटेल, परीक्षा प्रभारी सुरजन सिंह, सहित सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।