संतकबीरनगर
पूर्व विधायक जय चौबे नेतृत्व में हजारों समर्थको ने निकला भव्य रोड शो, बड़े हुजुम के बीच BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद का हुआ नामांकन
पूर्व विधायक जय चौबे के समर्थकों ने BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद को भारी बहुमत जिताने का लिया संकल्प
अबकी बार 4 सौ पार के नारे को बुलंद कर जय चौबे के हजारों समर्थक उतरे बीजेपी प्रत्याशी प्रवीण निषाद के नामांकन कार्यक्रम में
संतकबीरनगर*:-लोकसभा 62 क्षेत्र से BJP प्रत्याशी प्रवीण निषाद का नामांकन आज ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न हुआ जहां नामांकन में जिले के पूर्व विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे,के नेतृत्व में में एक बड़ा हुजूम प्रवीण निषाद के नामांकन में पहुंचा, नामांकन में आए समर्थकों के साथ। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद ने अपना नामांकन किया। इस दौरान पूर्व विधायक जय चौबे ने कहा कि देश में मोदी जी की लहर चल रही है बीजेपी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के लोगों का कल्याण किया है जिसके बल पर जनता एक बार फिर उन्हें पीएम बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि मैं अपने पूरे समर्थकों के साथ भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद जी के नामांकन में शामिल हुआ हूं आज 62 लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद की आंधी चल रही है निश्चित रूप से उनका जीतना तय है उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद जी को जिताने के लिए रात-दिन एक करते हुए उन्हें देश की सबसे बड़ी पार्लियामेंट में भेजने का काम किया जायेगा। इस दौरान एमडी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि चतुर्वेदी परिवार अपनी पूरी ताकत के साथ एक बार फिर भाजपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद जी को जनता-जनार्दन से निरंतर अपील करते हुए कि आने वाली 25 मई को अपने एक-एक मत कमल के फूल का बटन दबाकर प्रवीण निषाद जी को सांसद बनाने का काम करेगें
आज की रिपोर्ट ब्यूरो मंडल प्रभारी आरके विश्वकर्मा सिद्धार्थ नगर।