मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
बांदा जनपद में मंगलवार 07 मई को तहसील बबेरू / विधानसभा बबेरू क्षेत्र में पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय की विशिष्ट उपस्थिति में व उप जिलाधिकारी बबेरू / सहायक रिटर्निंग आफिसर बबेरू की अध्यक्षता में जे०पी०शर्मा इण्टर कालेज बबेरू एवं तहसील सभागार बबेरू तथा ग्राम उमरहनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (SVEEP) के अन्तर्गत बृहद कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त कार्यक्रम के दौरान पद्मश्री उमाशंकर पाण्डेय द्वारा युवा मतदाताओं से शतप्रतिशत मतदान हेतु अपील की गयी तथा विद्यार्थियों से अनुरोध किया गया कि जिस प्रकार अभिभावक बच्चों से हर रोज स्कूल जाकर विद्यार्थी जीवन को सार्थक बनाने की आशा करते है, उसी प्रकार बाल आग्रह अभिभावकों से किया जाए कि ” 20 मई मतदान दिवस” को अभिभावक मतदान कर देश को समर्पित करेंगे ।