अवैध कच्ची देशी शराब महुआ की बिक्री करने वाले को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार 08 मई को थाना कमासिन पुलिस द्वारा गश्त एवं चेकिंग के दौरान दादौ रोड कस्बा कमासिन से एक अभियुक्त को अवैध कच्ची देशी शराब महुआ के साथ गिरफ्तार किया गया। व्यक्ति के कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब महुआ बरामद किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शिव बाबू उर्फ लंगड़ा पुत्र मंगल यादव निवासी कस्बा व थाना कमासिन जनपद बांदा के रूप में हुई।