बारात लेकर वापस आ रही कार डिवाइडर से टकराई। आठ बाराती घायल
कैसरगंज( बहराइच) मंगलवार की सुबह बारात लेकर वापस आ रही एक कार कैसरगंज थानान्तर्गत करीम बेहड के पास डिवाइडर से टकरा गयी। जिसमे एक मासूम समेत आठ बराती घायल हो गए। सभी घायलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मासूम की हालत गंभीर होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनऊ के चौक बाजार निवासी नसीम की बेटी नगमा का विवाह बहराइच शहर के मोहल्ला नाजिरपुरा मोहल्ला सारिक पुत्र रौनक अली से तय हुई थी। जिस पर सारिक बारात लेकर सोमवार को लखनऊ गए थे। सोमवार की देर रात बारात वापस आने के लिए रवाना हुई। कार कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र करीम बेहड़ गांव के पास मंगलवार सुबह पांच बजे पहुची ही थी।तभी कार चालक को झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। जिसमें बराती हिना, अरविश, चांदनी, फजाइल, फरजान, रजिया और मोहम्मद जैन समेत आठ घायल हो गए।पीछे से आ रही बरात में शामिल दूसरी कार से सभी लादकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां बहराइच मेडिकल कॉलेज में इलाज शुरू हुआ।घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन मेडिकल कालेज पहुंचकर घायलो के इलाज मे लगे हुए है।
नरेंद्र प्रताप सोनी
जिला संवाददाता,बहराइच उत्तर प्रदेश की खास रिपोर्ट