Fri. Dec 27th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

🌹 भारत स्काउट्स और गाइड्स, उ0प्र0🌹

🌷 मतदाता महोत्सव 🌷
उ0प्र0 भारत स्काउट और गाइड, जनपद लखनऊ द्वारा लोक सभा निर्वाचन, 2024 में शत प्रतिशत मतदान हेतु आज मतदाता महोत्सव का आयोजन सेन्टीनियल इण्टर कालेज, गोलागंज, लखनऊ में किया गया।
मतदाता महोत्सव का शुभारभ जिला संस्था के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र द्वारा प्रातः 10ः30 बजे किया गया। मतदाता महोत्सव में विभिन्न विद्यालयों द्वारा मेहदी चैपाल, पोस्टर चैपाल, रंगोली चैपाल तथा हस्तकला चैपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान प्रसाद रस्तोगी गल्र्स इण्टर कालेज, सुभाष मार्ग की गाइडस द्वारा नुकक्ड़ नाटक व संगीत का कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया तथा आगन्तुकों ने स्काउट्स व गाइड्स द्वारा बनाये गये सैल्फी पाइन्ट पर फोटो भी खिचवाई।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार ने मतदाता महोत्सव का निरीक्षण करने के पश्चात संस्था के सचिव अनिल शर्मा को इस अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि इतने कम समय बहुत अच्छी तैयारी की गई है तथा महोत्सव में सम्मलित स्काउट्स व गाइड्स से मतदान हेतु अपने अपने माता पिता व आस पास के सभी वस्यक सदस्यों से दिनांक 20 मई, 2024 को मतदान हेतु निरन्तर आग्रह करते रहने हेतु प्रेरित किया। उन्होने यह भी कहा कि यदि आपके पास वोटर आई0डी0 कार्ड नहीं है, तो आप किसी भी वैध आई0डी0 से मतदान कर सकते है।
जिला सचिव अनिल शर्मा ने महोत्सव में उपस्थित मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए सभी से शत प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया।
जिला संस्था के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र ने विभिन्न विद्यालयों से आये स्काउट्स व गाइड्स द्वारा बनाई गई महेंदी, रंगोली, पोस्टर व नुक्डड नाटक की भूरि-भूरि प्रंसशा की तथा संस्था के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई थी। महोत्सव का संचालन डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय ने किया।
जिला सचिव अनिल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर जिला संस्था के संरक्षक डा0 आर0पी0 मिश्र,जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, पायनियर माण्टेसरी इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या एवं संस्था की उपाध्यक्षा शर्मिला सिंह, ए0एस0ओ0सी0 लखनऊ मण्डल पूनम संन्धू, प्रधानाचार्या, शाशि भूषण गल्र्स इण्टर कालेज, लालकुॅआ एवं जिला कमिश्नर (गाइड) संगीता अग्रवाल, सयुंक्त सचिव डा0 मीता श्रीवास्तव, डी0ओ0सी0 (गाइड) मधु पाण्डेय, डी0टी0सी0 गाइड रीता मौर्या, व जिला संस्था के समस्त पदाधिकारी व विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ रोवर/रेंजर उपस्थित रहे। *अनिल शर्मा-* जिला सचिव, *

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *