अतिथियों ने फीता काटकर किया मेले का उद्घाटन
बांदा में तिंदवारी कस्बे के भिडौरा रोड, नगर पंचायत कार्यालय के बगल में आयोजित विकास प्रदर्शनी एवं मेला का शुक्रवार की शाम को अतिथियों द्वारा फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया गया। विगत कई वर्षों से कस्बे सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पहचान बना चुके प्रदर्शनी, मेले का शुक्रवार शाम को मुख्य अतिथि भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला तथा मंडल अध्यक्ष अनूप तिवारी ने फीता काट कर भव्य उद्घाटन किया। मेले में बच्चों के खिलौने, फिरोजाबाद की चूड़ियां, प्लास्टिक का सामान, कांच की क्राकरी, कास्टमेटिक आइटम, रेडीमेड गारमेण्ट, डिजाइनर पर्स एवं बैग, सहारनपुरी फर्नीचर की दुकानें सजी हुई हैं। वहीं हवाई झूला, मिक्की माउस, जमिंग झूला, ब्रेक डांस, ड्रैगन ट्रेन, वोटिंग टब बच्चों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। मेला, प्रदर्शनी में आने वाले बनारस की चाट, गोल गप्पे, साफ्टी आइस्क्रीम, भेलपूरी, चाउमीन, छोले भटूरे तथा पाव भाजी का खूब लुफ्त उठा रहे हैं।
उद्घाटन अवसर पर मेला प्रबन्धक सागर कुमार, बृजमोहन द्विवेदी, ओंकार सिंह, गोविंद तिवारी, शिवम द्विवेदी, कृष्णा सोनी आदि मौजूद रहे।