डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को मिली 29 नये पीआरवी वाहनों की सौगात, एसपी ने फीता काट किया रवाना
रविवार को बांदा पुलिस डायल-112 में 29 नये पीआरवी वाहन शामिल हो गए। डायल-112 मुख्यालय से बांदा जनपद को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा के और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को नये पीआरवी वाहन प्राप्त हुए हैं। रविवार 12 मई को पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा जनपद बांदा को प्राप्त 29 नये पीआरवी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। लोकसभा चुनाव-2024 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने तथा आपाताकालीन पुलिस सेवा को और प्रभावी तथा बेहतर बनाने हेतु डायल-112 मुख्यालय से जनपद बांदा को 19 नये चार पहिया वाहन जिसमे (स्कार्पियो) तथा 10 दो पहिया वाहन प्राप्त हुए हैं। पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल द्वारा विधिवत नारियल फोड़ कर तथा हरी झण्डी दिखाते हुए पीआरवी वाहनों को रवाना किया गया। डायल-112 में नये पीआरवी वाहनों के शामिल होने से जनपद बांदा में आगामी 20 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में काफी मदद् मिलेगी साथ ही आपातकालीन पुलिस सेवा और बेहतर तथा प्रभावाशाली होगी। नये पीआरवी वाहनों के आऩे से तैनात पीआरवी वाहनो की सघनता में वृद्धि होगी जिससे रिस्पांस टाइम काफी कम करने में मदद् मिलेगी।