बुंदेलखंड की सबसे रोमांचित सीट बांदा – चित्रकूट के लिए कई दलों के नेताओं के लगे ताबड़तोड़ कार्यक्रम
बांदा चित्रकूट- पांचवे चरण में होने वाले लोकसभा मतदान को लेकर बुंदेलखंड की सबसे रोमांचित सीट बांदा चित्रकूट में सभी दल के प्रमुख नेताओं के ताबड़तोड़ लगे कार्यक्रम। 13 मई को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बांदा के अतर्रा में भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल के लिए फैलाएंगे वोटो की झोली, तो वहीं 15 मई को बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी के समर्थन में बसपा सुप्रीमों मायावती अतर्रा में करेंगी जनसभा को संबोधित तो वहीं 16 मई को सपा प्रत्याशी कृष्णा पटेल के हक़ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अतर्रा में वोटो की झोली फैलाकर इंडिया गठबंधन को जिताने की लगाएंगे गुहार। तीनों प्रमुख पार्टी के सुप्रीम चेहरे अतर्रा में लगाएंगे दहाड़।