कैंट स्थित नेहरू रोड में प्रबुद्धजन सम्मेलन सभा में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा वरिष्ठ नेता नीरज सिंह, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने केंद्र सरकार और राजनाथ सिंह के कार्यों की उपलब्धि को गिनाया और शत प्रतिशत मतदान के लिए आग्रह किया।
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि यहां बैठा प्रत्येक व्यक्ति 10- 10,000 वोट की ताकत रखता है सभी लोग एक साथ जुटे और यह तय करें कि अपने मोहल्ले में निकलेंगे तो चार परिवार को मतदान के लिए साथ लेकर निकलेंगे। दो परिवार अपने घर के दाएं वाले और दो बाये वाले। प्रत्येक व्यक्ति कम से कम 25 व्यक्ति के मतदान की जिम्मेदारी लेंगे और लखनऊ से राजनाथ सिंह को बड़ी संख्या में जीत दिलाएंगे।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” के मूल मंत्र को चरितार्थ करने वाली जन-हितैषी भाजपा के पक्ष में सहयोग एवं समर्थन की अपील की गई। स्वर्णकार समाज, सोनकर समाज का भाजपा के प्रति ऊर्जापूर्ण उत्साह आगामी दिनों में देश के उत्कर्ष का नया इतिहास लिखेगा।
सभा में नीरज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सपनों को हकीकत बनाया है और लखनऊ सहित पूरे देश को विकास के रंगों में सजाया है, और राजनाथ सिंह जी ने अपने प्रयासों से लखनऊ की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। विकास के पथ को अग्रसर होते हुए देख रहे हैं एक्सप्रेसवे, रिंग रोड, नया टर्मिनल, फ्लाइओवर जैसे अनेक योजनाएं राजनाथ सिंह जी के प्रयास से लखनऊ में संपन्न हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना साकार हो रही है। उन्होंने कहा कि जब हम ईवीएम के सामने खड़े होकर देशहित में वोट करेंगे तभी हम अपने देश के भविष्य के लिए समर्पित और प्रतिबद्ध होंगे। हर वोट एक नए भारत की ओर हमारे संकल्प की पुष्टि करेगा, और हर कमल का बटन देश के विकास और समृद्धि की दिशा में एक नया प्रक्षेप देगा और पहले हम दुनिया के दूसरे देशों से मिसाइल, तोप, बम, गोले, टैंक, फाइटर प्लेन लेते थे, भारत अब इन सभी में आत्मनिर्भर हो रहें है। अंत में उन्होंने कहा की आज भारत देश सिर्फ देश तक ही सीमित नहीं, विदेश से भी जुड़ रहा है। बाबू बनारसी दास सेंट एग्निस स्कूल के पास बादशाह सोनकर द्वारा आयोजित जनसभा, ए.आई अंसारी कॉम्प्लेक्स मौलवीगंज गंगा प्रसाद मार्ग पर अशोक मोतियानी द्वारा अंसारी समाज के साथ बैठक में सम्मिलित हुए।