मुंशी पुलिया इंदिरा नगर चौराहे पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा मेरा विश्वास अभी पक्का हो गया है कि यहां की जनता ने पूरी तरह से मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय दिलाने का संकल्प ले रखा है
मुझे कोई लंबा चौड़ा भाषण यहां नहीं करना हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी आप सबके सामने विस्तार में लंबी बातचीत करेंगे हमारा तो यहां के लोगों से बराबर संवाद होता रहता है व्यक्तिगत तार से भी संवाद होता रहता है सामूहिक रूप से भी संवाद होता रहता है लेकिन आज मैं आपसे बताना चाहूंगा जो चार चरणों के चुनाव इस देश में हुए हैं उससे बात निकाल कर आ रही है और जो राजनीतिक व विश्लेषकों का भी दावा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी , एनडीए 400 से अधिक सीटों पर सफलता प्राप्त करने जा रही है ।
बहनों भाइयों इस समय किसी प्रत्याशी की जीत की उतनी अहमियत नहीं है जितनी की अहमियत हम लोगों के लिए यह है कि देश का मस्तक ऊंचा कौन कर सकता है ।
पिछले 10 वर्षों का हमारी सरकार का जो इतिहास है उन इतिहास के पन्नों को कोई पलट करके देखें तो सच्चाई को स्वीकार करेगा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का मस्तक ऊंचा करने का काम किसी सरकार ने किया है तो उसका नाम है नरेंद्र मोदी पहले अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत को वह सम्मान नहीं प्राप्त होता था जो होना चाहिए
पहले भारत राष्ट्रीय मंचों पर कुछ बोलता था तो हमारी बातों को गम्भीरता पूर्वक दुनिया नहीं लेती थी।यह मानकर चलती थी कि भारत एक कमजोर भारत है भारत एक गरीब भारत है लेकिन आज अंतर्राष्ट्रीय जगत में यह बात पूरी तरह से पलट चुकी है भाइयों बहनों अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अब भारत जब कुछ बोलता है तो सब कान खुलकर सुनते हैं क्या भारत बोल क्या रहा है यह भारत की हैसियत बनी है दुनिया में भारत अभी कमजोरी भारत के रूप में नहीं जाना जाता बल्कि दुनिया में हमारा एक ताकतवर भारत के रूप में जाना जाता है पहले यह लोगों की धारणा बनी हुई थी की दुनिया की ताकत है भारत के साथ छेड़छाड़ करेगा और भारत के पास कुवत नहीं है भारत की वह हैसियत नहीं है कि उनका मुकाबला कर सकें लेकिन आज मैं दावे के साथ देश के रक्षा मंत्री होने के नाते कहना चाहता हूं कि अब हमारा भारत कमजोर भारत नहीं रहा है बल्कि दुनिया का एक बहुत ताकतवर देश बन चुका है हम दुनिया के किसी भी देश को कभी आंख दिखाई नहीं है लेकिन भारत को यदि कोई आंख दिखाने की कोशिश करेगा तो उसका मुंह तोड़ जवाब देने की ताकत रखते हैं।
लेकिन हमारी केंद्र की सरकार को बराबर लोगों के द्वारा बदनाम करने की कोशिश की जा रही है । बिना आधार के कहा जा रहा है कि हमारी सरकार आएगी तो आरक्षण समाप्त कर देगी
हमारी सरकार है जिसने आरक्षण की व्यवस्था को और प्रभावित बनाया है ओबीसी कमिशन को संवैधानिक अधिकार देने का काम किसी सरकार ने पहली बार किया है, तो मोदी जी की नेतृत्व के सरकार ने किया है ।
इतना ही नहीं बल्कि आर्थिक दृष्टि से भी जो पिछड़े वर्ग के लोग हैं उनको 10 फीसदी आरक्षण देने का सरकार ने काम किया है लेकिन जनता की आंखों में धूल झोंक कर यह जनता का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं
मेरा मानना है कि सार्थक राजनीति करनी है तो जनता की आंखों में धूल झोंककर नहीं करी जा सकती सार्थक राजनीतिक अगर करनी है तो जनता की आंखों में आंख मिलाकर ही करी जा सकती है
इन लोगों ने अजीबोगरीब हालात पैदा कर रखे हैं कहते हैं कि मोदी जी को यदि 400 से अधिक से जीत प्राप्त हो जाएगी तो देश का लोकतंत्र खतरे में आ जाएगा आप सब जानते हैं कि इस देश के लोकतंत्र का गला घोटने का काम आजाद भारत के इतिहास में पहली बार किसी ने किया है तो कांग्रेस ने किया है।
श्रीमती इंदिरा गांधी सांसद का चुनाव हारने के बाद उन्होंने देश के ऊपर इमरजेंसी ठोक दिया था आपातकाल की घोषणा कर दी थी लाखों की संख्या में लोगों को जेल में डाल दिया था कई संघ सरकारों को उनको भंग कर दिया था मैं खुद भी उसका एक शिकार था मेरी उम्र उसे समय 25 साल की थी मुझे भी उठकर 18 महीने तक जेल में रखा गया था यहां तक की ढाई महीने मुझे तन्हाई में भी रखा गया है मेरी मां की मृत्यु हो जाने के बाद भी उनके क्रिया संस्कार में भाग लेने के लिए पैरोल भी मुझे सरकार ने नहीं दिया था। ऐसी तानाशाह सरकार थी कांग्रेस पार्टी की सरकार थी वह आज वह कांग्रेस पार्टी हम लोग को कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी जीत गई और प्रधानमंत्री मोदी जी बन गए तो लोकतंत्र संकट में पड़ जाएगा
मैं कहना चाहता हूं राजनीतिक पार्टियों को की राजनीति केवल सरकार बनाने के लिए नहीं करनी चाहिए राजनीति तेज बनाने के लिए करनी चाहिए और आज यदि मैं आप लोगों से वोट मांग रहा हूं केवल इसलिए नहीं कि मैं सांसद बन जाऊंगा। प्रत्याशी विधायक बन जाएंगे कोई बहुत बड़ा करिश्मा हो जाएगा वोट हम इसलिए मांग रहे हैं हम देश को बनाना चाहते हैं हम सारी दुनिया में देश का हिंदुस्तान का मस्तक ऊंचा करना चाहते हैं यह हमारी दिली ख्वाहिश है उसे ख्वाहिश को पूरा करने के लिए हम आपसे समर्थन चाहते हैं
अभी एक सज्जन जेल से छुट कर आए हैं दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल से छूट कर आए हैं उनके जेल से छूटने के बाद उन्ही के घर में उन्हीं की पार्टी के सांसद के साथ कितना बड़ा दूरव्यवहार हुआ है और यह लोग देश चलाने का दावा करना चाहते है
तरह-तरह की गलतफहमी पैदा कर रहे हैं कि मोदी जी अगर चुन लिए गए तो तानाशाह बन जाएंगे भाइयों बहनों दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी इन लोगों को धोखा दिया है अन्ना हजारे साहब के साथ आंदोलन चल रहा था उसे आंदोलन में शामिल थे अन्ना हजारे साहब ने इनके आग्रह के बावजूद भी कहा कि कोई सरकार नहीं बनेगी नहीं तो हमारे आंदोलन के सुचिता पर स्वाभाविक रूप से लोगों के मन में प्रश्न चिन्ह लग जाएगा अन्ना हजारे साहब की बात भी इन्होंने नहीं मानी
और यह लोग भारतीय जनता पार्टी की बात करते हैं तरह-तरह की लोगों के मन में गलतफहमियां पैदा कर रहे हैं आज मैं आप सबके बीच यही कहने आया हूं कि जब भी कोई ऐसी विशेष परिस्थिति आई है तो लोकतंत्र का गला इन लोगों ने घोंटा है भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र को सशक्त बनाने की पार्टी है लोकतंत्र को प्रभावी बनाने की पार्टी है ।
माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि……
राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा महापौर सुषमा खर्कवाल एमएलसी डॉक्टर महेंद्र सिंह मोहसिन रजा पूर्व राज्यसभा सांसद अशोक बाजपेई सहित पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी ओ पी श्रीवास्तव विधानसभा संयोजक त्रिलोक अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।