Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बांदा के जीआईसी मैदान में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता को किया संबोधित

बांदा के जीआईसी मैदान में शनिवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव राम भक्तों पर गोली चलाने वाले और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।
पूरी दुनिया राम महोत्सव में डूबी हुई थी वहीं अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी, सोनिया जी सबको निमंत्रण भेजा गया था लेकिन राम मंदिर में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अखिलेश यादव इसलिए नहीं गए क्योंकि वह अपने वोट बैंक से डरते हैं। उनके वोट भगवाधारी नहीं है बल्कि उनके वोट बैंक घुसपैठिए हैं। इंडिया गठबंधन पर तंज कसते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि इंडिया गठबंधन वालों से पूछना चाहता हूं कि 04 तारीख को तीसरी बार प्रधानमंत्री मोदी ही बनने वाले हैं फिर भी अगर इंडिया गठबंधन को यह मौका मिल गया तो उनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा? जब पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन से पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा तो उन्होंने कहा की 5 साल बारी – बारी बन जाएंगे, यह कोई परचून की दुकान नहीं है बल्कि यह एक बड़ा देश है जिसके लिए 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया, मोदी जी ने देश को समृद्ध किया। नरेंद्र मोदी ने देश के आर्थिक तंत्र को 11 नंबर से तीसरे नंबर पर लाने का काम किया है। 2004 से 14 तक पाकिस्तान से अराजक तत्वों को मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पाकिस्तान के घर में घुसकर उनका सफाया करने का काम किया गया है। खड़गे कहते हैं कि राजस्थान और यूपी वालों का कश्मीर से क्या लेना देना, भारत माता का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए अपनी जान दे सकता है कश्मीर से 370 को समाप्त करने और आतंकवाद से देश को मुक्त करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। एक तरफ गरीब घर में नरेंद्र मोदी पैदा हुए दूसरी तरफ चांदी का चम्मच लेकर राहुल बाबा पैदा हुए। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन परिवार वादियों का गठबंधन है जो अपने परिवार के लिए राजनीति में हैं दूसरों के लिए काम नहीं करता देश की जनता का काम सिर्फ नरेंद्र मोदी कर सकते हैं, देश के 7 करोड लोगों गरीबों को आगे बढ़ने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है। समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि सपा के जमाने में बड़े-बड़े गुर्गों का राज होता था लेकिन योगी आदित्यनाथ ने उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम किया। मोदी जी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के बाद पूरे बुंदेलखंड का कोई ऐसा खेत नहीं होगा जहां केंद्र बेतवा का पानी नहीं पहुंचेगा। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्षी दलों पर जमकर तंज कसा और बांदा – चित्रकूट के भाजपा प्रत्यासी आर के पटेल के लिए जनता से वोट की अपील की। इस दौरान भाजपा के तमाम बड़े नेता, विधायक, मंत्री एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *