पूर्व सैनिक पवन कुमार गुप्ता ने 50 सैनिक परिवारों को पीडबल्यूएस शिक्षालय को जोड़ा
—1 ईंट 1 रुपये के शिक्षालय में सैनिक कक्ष।
प्रयागराज। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडबल्यूएस शिक्षालय में पूर्व सैनिक पवन कुमार गुप्ता ने 50 सैनिक परिवारों को जोड़कर एक सैनिक कक्ष बनवाने हेतु सहयोग बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार पीडबल्यूएस शिक्षालय के हर कक्ष को अलग पहचान देने के क्रम में भारतीय सेना व सैनिकों को समर्पित एक कक्ष सैनिक कक्ष के नाम से निर्मित होगा। इस कार्य में अभी तक पूर्व सैनिक पवन कुमार गुप्ता ने अकेले ही 50 सैनिक परिवारों को जोड़कर एक बड़े मुहिम का श्रीगणेश किया है।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी