शराब के नशे में वृद्ध ने घर में लगाई फांसी,पुलिस जुटी जांच में
अनूपपुर/26/मई/कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 कि,मी,दूर स्थित परसवार गांव के बकानटोला में 50 वर्षीय वृद्ध ने शराब की नशे में घर के अंदर फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हो गई मृतक शनिवार की दोपहर हमेशा की तरह शराब के नशे में रहा है जो पत्नी एवं अन्य लोगों से अक्सर वाद-विवाद की स्थिति निर्मित करता रहा दोपहर में घर के सामने ही स्वयं सिर में पत्थर मार कर घायल हुआ जो नशे की हालत मे घर के अंदर फांसी लगा लिया घटना की जानकारी पर पत्नी एवं पड़ोसियों ने उसे फांसी से इस आशा से उतारा कि वह जिंदा है लेकिन वह मृत हो चुका रहा जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दिए जाने पर पुलिस ने मृतक के शव को सुरक्षा की दृष्टि से देर रात जिला चिकित्सालय के शव वाहन से जिला चिकित्सालय लाकर शव फ्रीजर में रखाते हुए रविवार को शव पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,की कार्यवाही की।
घटना के संबंध में बताया गया कि कोतवाली थाना अनूपपुर से 6 कि,मी,दूर परसवार गांव के वार्ड नंबर 9 बकानटोला निवासी 50 वर्षीय राजपाल सिंह बघेल पिता माधव सिंह जो शराब पीने का आदी रहा है शराब के नशे में पत्नी एवं पड़ोसियों के साथ अक्सर वाद-विवाद की स्थिति पैदा करता रहा शनिवार की दोपहर भी शराब पीकर वाद-विवाद कर रहा था इसी बीच गुस्से में आकर वह स्वयं घर के सामने पीडीएफ गोदाम के पास पड़े पत्थर से अपने सिर में मारकर घायल हो गया इसके बाद वह घर में आकर बढेरी तथा गर्दन में लाईलोन की रस्सी से फांसी लगा ली इस बीच पड़ोस में मजदूरी का काम कर रही पत्नी गायत्री सिंह पानी पीने के लिए घर जाकर कमरे के अंदर गई तो राजपाल सिंह को फांसी में लटके देखकर हो-हल्ला करने पर रिश्तेदार एवं पड़ोसियों द्वारा जीवित है मानकर फांसी से नीचे उतारा देखने बाद मृत होने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में घटना की सूचना दिये जाने पर सहायक उप निरीक्षक संतोष वर्मा पुलिस दल के साथ देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को सुरक्षा की दृष्टि से जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कर शव कक्ष के फ्रीजर में सुरक्षित लखाते हुए रविवार को परिजनों एवं पड़ोसियों की उपस्थिति में पंचनामा एवं ड्यूटी डॉक्टर से पी,एम,कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।
रिपोर्ट राजेशकुमारचौधरी