Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बांदा में बढ़ते तापमान से पक्षियों की हो रही मौते

बांदा जनपद में बढ़ते तापमान और भीषण गर्मी से पशु पक्षी भी अब आहत होते नजर आ रहे हैं और भीषण गर्मी का प्रकोप सहन न कर पाने से पक्षी अपनी जान गवां रहे हैं। इसी के चलते एक नई खबर आई जिसमे मानसून के बढ़ते तापमान और जलन भरी गर्मी को न झेल पाने के कारण तोते और चमगादड़ों की मौत हो गई। जब स्थानीय लोगों ने बदबू आने पर जाकर देखा तो दर्जनों की तादाद में गर्मी से मरे हुए चमगादड़ और तोते पड़े मिले। पानी की झलक पाते ही पशु पक्षी इकट्ठा हो जाते हैं जिससे पानी पीकर गर्मी और लू सहन करने की सामर्थ्य मिल सके लेकिन इतनी ज्यादा तापमान होने से ये बेजुबान पक्षी अपनी रक्षा कर पाने में समर्थ हैं। मरे हुए पक्षियों को देखते ही स्थानीय लोगों ने पशु चिकित्सक को तत्काल जानकारी दी जिससे मौके पर पहुंचकर पशु चिकित्सक ने चार चमगादड़ों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह पूरा मामला बांदा जनपद के अतर्रा थाना क्षेत्र के केन केनाल कोठी के पास का है जहां गर्मी के कारण चमगादड़ और तोते मरे हुए पाए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *