जिला कारागार निरीक्षण में पाई गई अनियमितताएं, जिला जज ने व्यवस्थाओं को चुस्त – दुरुस्त करने के दिए निर्देश
दिनांक 29.05.2024 को जिला कारागार, बांदा की निरीक्षण आख्या राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के पत्र सं0-1591एसएलएसए-166/2019, दिनांकित 09 मई, 2024 द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग द्वारा गुरुवार 29 मई को जिला कारागार – बांदा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में चन्द्रपाल – द्वितीय, अपर जिला जज – प्रथम, श्रीपाल सिंह, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा, अंकुर अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक-बांदा एवं राजेश कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), द्वारा जनपद कारागार, बांदा भी सम्मिलित रहें। डा० बब्बू सारंग, जिला जज / अध्यक्ष द्वारा सर्वप्रथम कारागार में पीने का पानी का निरीक्षण किया गया जहां पर पाया गया कि पीने की पानी की गुणवत्ता अच्छी नही हैं एवं बन्दियों द्वारा पानी पीने के अतिरिक्त भोजन बनाने हेतु प्रयोग में लाया जाने वाला पानी गन्दा हैं। तदोपरान्त पाकशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि पाकशाला चूल्हों से निकलने वाली अत्याधिक गर्मी व उमस के कारण अत्याधिक गर्म हैं तथा पाकशाला में उत्पन्न गर्म वायु के निकास की चिमनी चूल्हे से दूर होने के कारण गर्म वायु पूर्णतः बाहर नही निकल रही हैं। इस सम्बंध में जिला जज द्वारा वायु संचालन सिस्टम को ठीक कराने तथा शीघ्र अतिशीघ्र पाकशाला के चूल्हे को चिमनी से जोड़े जाने के निर्देश दिये गयें। जिला जज द्वारा कारागार में बने शौचालयों का भी निरीक्षण किया गया जहां पाया गया कि कारागार में स्थापित शौचालयों में अत्याधिक गन्दगी हैं एवं वाटर ड्रैनेज सिस्टम की कोई बेहतर व्यवस्था नही हैं। जिला जज द्वारा जेल अधीक्षक को वाटर ड्रैनेज सिस्टम ठीक कराने के निर्देश दिये गये। पूरी टंकी इसके अतिरिक्त जिला जज द्वारा महिला बैरकों का निरीक्षण किया गया। महिला बैरक निरीक्षण में पाया गया कि रसोई घर में एयर वैंटीलेशन का कोई सिस्टम नही हैं। रसोई घर में किसी प्रकार का एक्ज़ास्ट फैन या चिमनी नही लगी हैं जिससे पूरा रसोई घर अत्याधिक गर्म व उमस भरा रहता हैं तथा वाटर स्टोरेज टंकी अत्याधिक गन्दी में काई इत्यादि लगी हुई हैं। इस सम्बंध में जिला जज महोदय द्वारा जेल अधीक्षक को टंकी का पानी निकाल कर काई, गन्दगी साफ कराने तथा साफ पानी भरे जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के समय जेलर मनीष कुमार, उपजेलर महेन्द्र सिंह के साथ राशिद अहमद-डी०ई०ओ० जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा व गजेन्द्र कुमार – आशुलिपिक जनपद न्यायालय-बांदा उपस्थित रहें।