Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

बांदा-चित्रकूट लोकसभा में लहराया सपा का परचम भाजपा प्रत्याशी को 71197 मतों से किया पराजित

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में सारे प्रत्यासियों पार्टियों ने अपना जोरदार प्रदर्शन रखा, वहीं बांदा जनपद में भी प्रत्यासियों के समर्थन में जनता ने कोई कमी नहीं होने दी और इस बार कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन जैसा की सब जानते हैं कि जीत किसी एक की ही होती है जिसके बाद हारने वाले प्रत्यासियों में खामोशी और जितने वाले प्रत्यासीयो में खुशी की लहर देखने को मिलती है। इसी के चलते बांदा -चित्रकूट लोकसभा 48 से समाजवादी पार्टी की महिला प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को 71197 मतों से पराजित कर अपना परचम लहराया। बांदा – चित्रकूट लोकसभा 48 की मतगणना मंगलवार 04 जून को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी व वर्तमान में रहे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद आरके सिंह पटेल को समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की महिला प्रत्याशी कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल ने 71197 मतों के बड़े अंतराल से पराजित किया। सबसे बड़ी बात यह है कि बांदा – चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में महिला प्रत्याशी सांसद चुनी गई है जिसमें समर्थकों पर खुशी की लहर दौड़ गई। समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन की कृष्णा देवी शिवशंकर पटेल ने जनता का बहुत – बहुत आभार व्यक्त किया और तमाम साथियों पार्टी कार्यकर्ताओं सहित अन्य समर्थकों ने कृष्णा देवी का भव्य स्वागत किया और ढेर सारी बधाइयां दी। हालांकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के प्रत्यासी आर के पटेल सुरुआती चरण में खूब बढ़त बनाए हुए थे लेकिन समय के साथ साथ पलड़ा सपा प्रत्यासी की तरफ झुक गया। तीसरे पायदान पर बहुजन समाज पार्टी के मयंक द्विवेदी रहे और वे लगभग 160763 वोटों से काफी पीछे रह गए, हालांकि क्षेत्र की जनता ने बसपा प्रत्याशी पर भी खूब जोर लगाया लेकिन आखिरकार अंतिम दौर पर सपा की महिला प्रत्याशी कृष्णा देवी शिव शंकर पटेल ने बाजी मार ली। गिनती होने के बाद महिला सपा प्रत्यासी को बांदा जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अपने हाथो से जीत का प्रमाण पत्र सौंपा गया और उनकी इस जीत के लिए बधाई भी दी गई। वोटिंग काउंटिंग के दौरान जिला प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रही और किसी भी प्रकार की कोई दुर्घटना नही होने पाई, हालांकि सूत्रों से पता चला कि पुलिस द्वारा कुछ लोगों पर लाठी चार्ज करनी पड़ी लेकिन किसी भी प्रकार की कोई बड़ी घटना सामने नही आई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *