थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा दो सगे भाईयों के बीच घर के बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को सुलझाया, दोनों भाईयों नें गले मिलकर पुलिस को दिया धन्यवाद-
पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना व चैकी पर प्रतिदिन जनसुनवाई करने के निर्देश दिये थे।
जनसुनवाई के दौरान थाना कटराबाजार में थाना स्थानीय के ग्राम भिम्भापुरवा मौजा लखनापुर निवासी समयदीन व दद्दन पुत्रगण लल्लन के बीच घर के बंटवारे को लेकर हुए विवाद से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ। कटराबाजार पुलिस द्वारा दोनो पक्षो को थाने में बुलाकर दोनो भाईयों की बातो को सुना गया व घर के बंटवारे के विवाद को वार्ता कर आपसी सहमति से निस्तारण कराया गया। जिस पर दोनो भाईयों द्वारा सहमति दी गयी। कटराबाजार पुलिस द्वारा दोनो भाईयों के बीच गिले शिकवे दूर कराते हुए गले मिलवाया गया। गले मिलकर दोनों भाईयों नें गोण्डा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी