Sat. Sep 21st, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

अपडेट –

कृष्णानगर थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमास घायल।

भोर में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी दूर तक।

कृष्णानगर थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा के पास अनौरा में पुलिस बदमासों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली से बाइक सवार दो बदमाश हुए घायल।

घायल दोनों बदमासों को लोकबन्धु अस्पताल में कराया गया भर्ती।

मुठभेड़ स्थल का डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह एवं एडीसीपी साउथ शशांक सिंह ने किया निरीक्षण।

घायल दोनों बदमासों ने केसरी खेड़ा में विगत 14 जून को सनसनीखेज लाँड्री लूटकांड को दिया था अंजाम।

घटनास्थल से एक बाइक, दो देशी तमंचा 315 बोर, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस सहित बदमाशों के कब्जे कुछ नगदी किए गये हैं बरामद।

बता दे की 14 जून को इन दोनों बदमाशों ने दिनदहाड़े केसरी खेड़ा स्थित लॉन्ड्री में घुसकर तमंचे की नोक पर लॉन्ड्री मलिक के गले से सोने की चैन एवं हाथ की अंगूठियों सहित एक बाइक लूट कर फैला दी थी इलाके में सनसनी।

सूत्रों के मुताबिक दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद प्रकाश में आए दोनों लुटेरो के मिलते जुलते चेहरे और लूट की बाइक से किसी वारदात को अंजाम देने टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज की ओर से कृष्णानगर की ओर जा रहे बदमाशों की सूचना मुखबिर द्वारा दिए जाने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन।

कृष्णानगर पुलिस टीम एवं डीसीपी साउथ की क्राइम टीम ने रास्ते में अनौरा के पास आज आधी रात के बाद से ही अपना जाल बिछा दिया था और घेराबंदी कर शुरू कर दी थी चेकिंग।

इसी दौरान भोर में लगभग 3:30 बजे बाइक सवार दोनों बदमाश पुलिस को देखकर लगे भागने। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर शुरू कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग।

जिसके बाद पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में पुलिस की गोली से दोनों बदमाश घायल होकर बाइक से गिर पड़े।

मौके पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया और बाइक सहित दो तमंचे को अपने कब्जे में ले लिया।

विगत 14 जून को लॉन्ड्री से लूटी गई बाइक बदमाशों के कब्जे से बरामद हुई है जिससे वह किसी अन्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

घायल अवस्था में दोनों बदमाशों को लोक बंधु हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा बदमाशों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों बदमाश क्रमशः इटावा एवं पीलीभीत जिले के निवासी बताये जा रहे है। जिनका पुलिस अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है।

आज दोपहर बाद डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह कृष्णानगर क्षेत्र की चर्चित लाँड्री लूट कांड का खुलासा भी कर सकते हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *