Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

पीडब्ल्यूएस शिक्षालय कोर कमेटी के अध्यक्ष बने पंडित बृजभूषण पुंज

—1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण।

परमशक्ति धाम, अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या के समीप परमशक्ति धाम, गोरसरा शुक्ल में 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के कोर कमेटी का वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए पंडित बृजभूषण पुंज को अध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
जानकारी के अनुसार जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के निर्माण व संचालन संबंधी स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम का गठन किया जा रहा है। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के संस्थापक प्रबंधक आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि राष्ट्रीय टीम के 111 सदस्यों में से ही संचालन समिति और कोर कमेटी का गठन किया जाना है। पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के अत्यंत सक्रिय लोगों की विशेष बैठक में नई दिल्ली के हरि नगर निवासी पंडित बृजभूषण पुंज को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए इसके कोर कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पंडित बृजभूषण पुंज के नेतृत्व में आगामी 30 जून 2024 को पूरे एनजीओ पीडब्ल्यूएस, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो व पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार की एक विशेष बैठक होगी जिसमें स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम के गठन के साथ संचालन समिति तथा कोर कमेटी के अन्य सदस्यों का भी चयन किया जाएगा।
बता दे कि अभी तक पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के राष्ट्रीय टीम में कुल 48 सदस्यों का चयन किया जा चुका है जबकि 30 जून तक इसमें कुल 111 सदस्यों का चयन होना है।
पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के मुख्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय टीम में अभी तक श्रीमती इंदुमती देवी पाण्डेय जी अयोध्या विकास क्षेत्र, श्रीमती मनीषा पाण्डेय जी प्रयागराज, आर के पाण्डेय जी एडवोकेट प्रयागराज, मुकेश कुमार जी पूर्व भारतीय सैनिक हरिद्वार, प. बृजभूषण पुंज जी नई दिल्ली, गोविंद मिश्र जी हरिद्वार, पीयूष वर्षण जी हरिद्वार, आर पी दूबे जी गांधीनगर, प्रतीक दीक्षित जी ललितपुर, अवधेश कुमार रावत जी जयपुर, रमापति पाण्डेय जी अयोध्या, देवी सहाय पाण्डेय जी अयोध्या, अर्जुन सिंह जी सिरोही, अभिजीत कुमार सिंह जी देवघर, नागेंद्र प्रसाद पाण्डेय जी सूरत, प. राजनाथ मिश्र जी सूरत, डॉ. राम लखन गुप्ता अनुज जी हरदोई, मनोज कुमार पाण्डेय जी अयोध्या, अविनाश कुमार सिंह चंचल जी दुमका, प. बृजेश चौबे ललितपुर, श्रीमती ममता मक्कड़ जी प्रयागराज, राकेश कुमार पाण्डेय जी अयोध्या विकास क्षेत्र, अनिल खिराजे जी पुणे, श्रीमती सूर्या धैर्य पटेल स्नेहा जी अहमदाबाद, राहुल देव वर्मा जी iललितपुर, श्रीमती किरन देवी जी हरिद्वार, कृष्ण कुमार तिवारी जी लखीमपुर, श्रीमती किरन देवी जी हरिद्वार, सुरेश कुमार जी हरिद्वार, संजय सिंह जी अमेठी, अनिल कुमार तिवारी जी भूतपूर्व भारतीय सैनिक प्रयागराज, मुन्ना सिंह मूर्ति वाले गुजरात, प. ओम प्रकाश द्विवेदी जी फतेहपुर, श्रीमती शांता जी सहारनपुर, तूफानी पटेल जी मुंबई, गणेश मणि त्रिपाठी जी एडवोकेट (हाई कोर्ट इलाहाबाद) बस्ती, अशोक पटेल जी अहमदाबाद, रवींद्र प्रसाद राय जी देवघर, संजय महाराज जी सूरत, पंकज कुमार जी हरिद्वार, श्रीमती मंजू जी हरिद्वार, ऋचा सैनी जी हरिद्वार, कृष सैनी जी हरिद्वार, श्रीमती आशा कंवर जोधा जी जोधपुर, आयुषी मिश्रा जी, फरीदाबाद, प्रदीप कुमार पाण्डेय जी, प्रयागराज, श्रीमती नविता शर्मा जी दुर्ग, अजय कुमार जी कौशांबी प्रथम दृष्टया कंफर्म रूप से चयनित कर लिया गया है जबकि लगभग 2 दर्जन साथियों को भी लिस्टेड किया गया है।
बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय निर्माण व संचालन संबंधी राष्ट्रीय टीम, संचालन समिति तथा कोर कमेटी का गठन अन्तिम रुप से आगामी 30 जून 2024 को संगठन व शिक्षालय परिवार के विशेष बैठक में किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *