Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सम्पूर्ण विश्व में जिस प्रकार से श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का भव्य आयोजन किया जाता है उसी के क्रम मे श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ द्वारा 07 जुलाई 2024 रविवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीयुत बृजेश पाठक जी, उपमुख्यमंत्री, उoप्रo सरकार को आमंत्रित किया गया है l*प्रेस वार्ता मे श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के साथ-2 श्रीमान भोक्ता राम प्रभु जी (उपाध्यक्ष), श्रीमान मधुस्मिता प्रभु जी(उपाध्यक्ष) एवं श्रीमान दीनदयाल प्रभुजी (उपाध्यक्ष), श्री आनंद स्वरुप अग्रवाल जी, (अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति), श्री लाल बहादुर जी, (वॉइस चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी) एवं जगन्नाथ जी की रथ यात्रा संचालन मे विशेष सहयोग करने वाले श्री रवि मालिक प्रभु जी उपस्थिति रहे*

श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष मीडिया के माध्यम से सभी लखनऊ वासियों से अनुरोध करते है कि भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा का स्वागत आप सब अपने घरों पर पुष्प वर्षा एवं आरती करके करें l

कार्यक्रमों का विवरण निम्नानुसार है:-
रविंद्रालय हाल, चारबाग, लखनऊ l
1- हरिनाम संकीर्तन अपरान्ह 02:00 बजे
2- प्रवचन एवं कथा- श्रीमान देवकी नंदन प्रभुजी, जोनल सेकरेट्री, इस्कॉन, उoप्रo, राजस्थान एवं बिहार द्वारा अपरान्ह 02:30 बजे
3- आरती एवं रथयात्रा प्रारम्भ अपरान्ह 04:00 बजे
4- रथ यात्रा समापन जहांगीराबाद पैलेस (डीoएमoआवास के बगल में) रात्रि 08:00बजे
5- दिव्य प्रसादम (भंडारा ) 08:00 बजे

मुख्य आकर्षण

1- श्रीमती अचिंत्यरुपिणी माता जी के दिशा निर्देशन मे मुकुंदा रॉक बैंड की प्रस्तुति
2- हाथी, ऊँट, घोड़ा एवं विशेष साज-सज्जा से बनाये गए रथो पर भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा महारानी, बलदेव महाराज एवं राम दरबार से यात्रा का विहंगम स्वरुप
3- सम्पूर्ण रथ यात्रा मार्ग में भगवान एवं भक्तों पर पुष्प वर्षा
4- सभी भक्तो का स्वागत चन्दन लगाकर, गुलाबजल एवं इत्र छिड़क कर किया जायेगा
5- रंगोंलियों के माध्यम से रथ यात्रा मार्ग की सजावट
6- सांस्कृतिक कार्यक्रम (IGF) इस्कॉन गर्ल्स फोरम की नृत्य प्रस्तुति
7- भगवान के विभिन्न स्वरुप मे भक्तों द्वारा दर्शन जैसे नारद मुनि, हनुमान जी आदि
8- छप्पन भोग के अंतर्गत 256 प्रकार का भोग श्री जगन्नाथ जी को अर्पित किया जायेगा
9- रथ यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भगवान की आरती एवं जलपान वितरण किया जायेगा

रथ यात्रा मार्ग

रथ यात्रा अपरान्ह 04:00 बजे रविंद्रालय चारबाग से प्रारम्भ होकर बासमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर दाहिने कैंट चौराहा (बर्लिंगटन) से बांये नावेल्टी सिनेमा होते हुए हलवासिया तिराहे से दाहिने हज़रातगंज चौराहा होकर वापस चौराहे मुड़कर हलवासिया होते हुए जहांगीराबाद पैलेस लॉन में समाप्त होगी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *