Fri. Sep 20th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

रेड रिवन मैराथन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, युवाओं को एचआईवी/एड्स के प्रति किया गया जागरूक

बांदा जनपद में सोमवार 22 जुलाई को उ० प्र० राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के निर्देशानुसार युवा उत्सव 2024 का आयोजन जनपद बांदा में किया गया। जिसके अंतर्गत रेड रिवन मैराथन कार्यक्रम बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के ध्यानचंद्र स्पोर्ट स्टेडियम में 6.00 बजे किया गया। कार्यक्रम का उद्देश युवाओं में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता एवं प्रचार प्रसार करना है इस दौरान सभी को टोल फ्री सेवा 1097 के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता कृषि डॉ० जी एस पवार एवं डॉ० अजय कुमार जिला छय रोग /एड्स नियंत्रण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर दिशा क्लस्टर बांदा के जिला कार्यक्रम प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार ने एचआईवी के फैलाव एवं बचाव के तरीके विस्तार से बताया। डी आई एस मुन्नालाल ने एचआईवी एवं एड्स के सेंटर के बारे में विस्तार रूप से बताया एवं साथी दिशा क्लस्टर बांदा से रिजूवान हुसैन नकवी अकाउंटेंट, वसी मोहम्मद, उमा शुक्ला, विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में बालक बालिकाएं, एवं ट्रांजेंडर टी.जी द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर कृषि विद्यालय बांदा के डॉ० एस बी द्विवेदी अधिष्ठाता उद्यान, डॉ० अजय सिंह अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डॉ० अभिषेक कुमार यादव सहायक अध्यापक शारीरिक शिक्षा, आनंद सिंह मुख्य सुरक्षा अधिकारी, डॉ० देव कुमार सहायक प्रधानाध्यापक, डॉ० अभिषेक कलिया सहायक प्रधानाध्यापक, डॉ० धीरेंद्र सिंह सहायक प्रधानाध्यापक, डॉ० अमित सहायक प्रधानाध्यापक, डॉ० अनुज शुक्ला खेल प्रभारी रहे। इस रेड रिवन मैराथन कार्यक्रम में पुरुष वर्ग में प्रथम पुरस्कार प्रशांत, दूतीय पुरस्कार राकेश, तृतीय गुलशन,
एवं महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार आंचल, द्वितीय पुरस्कार विलिकिस रजा, तृतीय पुरस्कार रागिनी ,
एवं ट्रांजेंडर टीजी वर्ग में प्रथम पुरस्कार रवि , द्वितीय पुरस्कार रोहित, तृतीय पुरस्कार रागिनी को पुरस्कार दिया गया एवं प्रशस्ति पत्र, सांत्वना पुरस्कार, एवं स्वर्ण पदक, सिल्वर पदक, कांस्य पदक मेडल वितरित किए गए। उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वार्थ सेवा संस्थान टी आई बांदा से संजय सिंह (कार्यक्रम प्रबंधक) एवं काउंसलर विष्णु दीक्षित समस्त स्टॉफ़ प्रतिभाग किया गया एवं आशा ग्रामोथान संस्थान महोबा से प्रकाश एवं समस्त स्टॉफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं सुमित्रा सामाजिक संस्थान हमीरपुर से वीरेंद्र कुमार एवं समस्त स्टॉफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया। ए आर टी से अजय कुमार साहू, जितेंद्र, गंगा प्रजापति, आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजकीय मेडिकल कालेज बांदा, जिला पुरुष चिकित्सालय बांदा, एवं जिला महिला चिकित्सालय बांदा के आई सी टी सी स्टॉफ सम्मिलित रहा। आई सी टी सी नरैनी से आलोक पाल, सहीन, आई सी टी सी बबेरू से अबरार बेग, आई सी टी सी से जसपुरा से रश्मि,राजेंद्र जी ने प्रतिभाग किया। राजा देवी इंटर कॉलेज बांदा में रेड रिवन क्विज प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला छय रोग/एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ० अजय कुमार एवं राजा देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० विजय केशरवानी उपस्थित रहे। जिला छय रोग अधिकारी डॉ० अजय कुमार द्वारा बच्चों को एड्स के कारण बचाव एवं इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जिला एड्स कार्यक्रम प्रबंधक बृजेन्द्र कुमार जी ने एचआईवी के फैलाव एवं बचाव के तरीके विस्तार से बताया। डी आई एस मुन्नालाल ने एचआईवी एवं एड्स के सेंटर के बारे में विस्तार रूप से बताया एवं साथी दिशा क्लस्टर बांदा से रिजूवान हुसैन नकवी अकाउंटेंट, वसी मोहम्मद ,उमा शुक्ला, विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जनपद बांदा, हमीरपुर,महोबा का समस्त टी0आई0 स्टॉफ के कार्यक्रम प्रबंधक,विहान से सुधांशु आदि का सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *