Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel


ईपीएस-95 पेंशन बढ़ोत्तरी तक आन्दोलन जारी रहेगा।
लखनऊ, 4 अगस्त। ईपीएस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अपट्रॉन इंडिया लिमिटेड लखनऊ के कर्मचारियों की एक आम सभा टिकैत राय तालाब ऐशबाग लखनऊ में आयोजित की गई। सभा की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती गीता वर्मा ने की। दिल्ली में दिनांक 29.7.2024 और 30.0 7. 2024 की केंद्रीय कार्यकारिणी कमेटी एवं 31.07.2024 को दिल्ली के जंतर मंतर में विशाल ध्यानाकर्षण सभा में दी गई जानकारी के बारे में विस्तृत चर्चा हुई ।सभा को संबोधित करते हुए मुख्य मीडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश श्री सुभाष चौबे जी ने कहा कि सभी लोगों को निर्धारित आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए जो लोग घर से नहीं निकलते हैं उनको मीटिंग /सभा में जाना चाहिए ।क्योंकि बिना संख्या बल के सरकार पर दबाव नहीं बनता है उत्तर प्रदेश के संयुक्त सचिव श्री आर.एन. द्विवेदी जी ने कहा कि हमारी मांगे 7500 प्लस महंगाई भत्ता एवं पति पत्नी को मुफ्त चिकित्सा सुविधा एवं उच्च पेंशन वालों को बिना भेदभाव के उच्च पेंशन जब तक नहीं मिल जाती है तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा । अब सभी दलों के सांसदों ने जंतर-मंतर पर आकर पेंशनरों की मांगों का समर्थन किया है इसलिए सरकार को जल्दी कोई ठोस कारवाई करनी पड़ेगी ।

राजीव भटनागर
राष्ट्रीय सचिव।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *