Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

रिपोर्ट शीतल सिंह

लार क्षेत्र के खरवनिया मल्लहपुर गांव के समीप बंधे से पानी का रिसाव हो रहा है
राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने
घाघरा मे पानी के बढ़ते दबाव से बंधे से खरवनिया गांव के सामने रेग्युलेटर और बंधे से पानी का रिसाव शुरू होने की खबर सुन कर मौक़े पर पहुंचकर बाढ़ अधिकारियो सख्त निर्देशित किया कि देवार से पानी बढ़ा है कटान हो रहा है बोल्डर और लगाया जाय गांव पास ही मे है और ये बढ़ने न पाये उन्होंने निर्देश दिया है सिमेंट की बोरी ज्यादा से ज्यादा लगाया जाय बम्बू टेन्ट और एजक्रेटिंग कराया जाय ।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि घाघरा क्षेत्रो में कटाव से बचाव के लिए शीघ्र राहत कार्य चलायें।ताकि इस क्षेत्र के लोगों को कटाव से राहत मिल सके और उसका गुजर-बसर सही तरीके से हो गये।
उक्त अवसर पर एसडीएम निधि श्रीवास्तव,अमरेश सिंह बबलू,अभय तिवारी,रजवंत सिंह,अजय वत्स,अनूप उपाध्याय, कृष्णमुरारी पाण्डेय, प्रमोद सिंह,अन्नू सिंह,राजेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *