Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

वैश्य समाज सेवा उ॰ प्र॰ तथा हिन्दू महिला सेवा समिति ने आयोजित किया तीज महोत्सव
वैश्य समाज सेवा उप्र एवं हिन्दू महिला सेवा समिति की ओर से आयोजित श्रावणी हरियाली तीज का कार्यक्रम लाटूश रोड स्थित होटल एसण् पीण् इंटरनेशनल में आयोजित पर मुख्य आयोजक तथा संस्था के अध्यक्ष व वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र गुप्ता शिमला परिवार ने तीज क्वीन का खिताब पाने वालो को पुरस्कृत व सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज सेवा व हिन्दू महिला सेवा समिति वर्ष पर्यन्त समाज सेवा तथा सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन के माध्यम से समाज को संगठित करने का प्रयास करता रहता है। इसी कड़ी में यह आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन रेशी मित्तल द्वारा बहुत ही सुन्दर एवं व्यवस्थित तरीके से किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम में सावन के गीतों पर परम्परागत हरे रंग की घाघरा चोली तथा साड़ी में सज धज कर आयी बालिकाओं तथा महिलाओं ने फैन्सी ड्रेस, रैम्प वाक तथा डांस प्रतियोगिताओं में भाग लिया। पारम्परिक सावन के गीतों पर रैम्प वाक करती प्रतिभागियों की मनमोहक अदाओं ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। सावन के सुपर हिट गानों पर डांस प्रतिभागियों ने भी तालियां बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी। फैंसी ड्रेस प्रतिभागियों ने भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। संगीत प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। लकी ड्रा में भी लोगों को पुरस्कार प्राप्त हुआ। आयोजन में दो जज आयूषी गुप्ता ;प्रबन्धक ग्रीनबेरी वल्र्ड स्कूलद्धए रीतानाथ ;डाइरेक्टर कोमल श्री एजुकेशन वेलफेयर फाउण्डेशन एन्ड ट्रस्टद्ध ने विजेताओं के नाम घोषित किये। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष तथा मुख्य आयोजक राजेन्द्र गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान शिव तथा माता पार्वती के दाम्पत्य जीवन में प्रेम, समर्पण, सम्मान, सहयोग तथा त्याग की भावना से प्रेरणा लेकर हमें भी अपने अंदर उपरोक्त गुणों का विकास करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर हिन्दू महिला सेवा समिति की महामंत्री इन्दिरा उपाध्याय ने कहा कि हमें अपने जीवन में समर्पण, परस्पर सहयोग तथा त्याग की भावना रखकर समाज में एक दूसरे की मदद की भावना से कार्य करते रहना चाहिये। इस अवसर पर आयूषी गुप्ता ;अध्यक्षद्ध, पुष्पा गुप्ता ;कोषाध्यक्षद्ध, बीनू मिश्रा, रुचिका अग्रवाल, रीता सैनी, एडवोकेट रेखा सिंह, सोनू मिश्रा, उषा अग्निहोत्री ;संरक्षकद्ध, ज्योती गुप्ता ;समाजसेवीद्ध, उर्मिला अग्रवाल, निर्मला मिश्रा, डाक्टर प्रज्ञा गुप्ता, सोनी गुप्ता, संध्या गुप्ता, वंदना त्रिपाठी, अन्नपूर्णा द्विवेदी, किरण गुप्ता, दीपमाला, अनुराधा पाठक, शालिनी त्रिपाठी;उपाध्यक्षद्ध, रेनू श्रीवास्तव, रेखा शर्मा, रुचि सिन्हा, माही सिंन्हा, रविंदर कौर, देवेन्दर कौर, बीना गुप्ता, माया देवी, रेनू सिंन्हा, निधि अग्रवाल, रंजीता स्वरूप, एडवोकेट अंजू गुप्ता, बबीता चैरसिया, रीना चैरसिया आदि प्रमुख महिलायें तथा पत्रकार रामकृष्ण मिश्रा, रोहित गुप्ता, धर्मेन्द्र पाठक, मीडिया प्रभारी रोहित तिवारी, सोशल मीडिया प्रभारी संजय अग्रवाल एवं अन्य बहुत से लोग उपस्थित थे। वैश्य समाज की बहनों ने हरियाली तीज से जुड़ी कथाओं का श्रवण करने के साथ ही सावन के गीतों पर नृत्य कर दर्शकों को भी झूमने पर विवश कर दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों नें स्वादिष्ठ भोजन के साथ ही झूलों का आनन्द भी लिया। धन्यवाद

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *