Wed. Sep 11th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

नया ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीणों के खिले चेहरे, जिला पंचायत अध्यक्ष ने पूजा अर्चना कर दी बधाई

बांदा जनपद में बिजली को लेकर तमाम समस्याएं रोज सुनने को मिलती रहती थी, वहीं समाजसेवी पीसी पटेल ने भी किसानों की बिजली की समस्या के चलते लगातार प्रदर्शन करते हुए भरसक प्रयास किए जिसके परिणाम स्वरूप काफी समय के बाद बांदा के मुरवल ग्राम में नया और दोगुनी क्षमता का ट्रांसफार्मर पाकर ग्रामीण लोगो के चेहरों पर खुशी छा गई। आपको बता दे कि पहले यहां पर 5 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर रखा था जोकि पर्याप्त बिजली नही दे पता था जिसको बदलकर अब दोगुनी क्षमता वाला 10 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है। ट्रांसफार्मर आने पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल ने स्वयं उसकी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की। इस दौरान सुनील पटेल ने कहा कि काफी समय से ग्रामीण लोग बिजली की समस्या से परेशान थे लेकिन अब ग्रामीणों को पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। आगे बताया गया कि हमारी कोशिश है कि किसानों को अच्छी से अच्छी बिजली मिले जिससे किसानों को अपने कृषि के कार्य में कोई बाधा उत्पन्न न हो। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह, समाजसेवी पीसी पटेल, विद्युत विभाग के एसडीओ एवं एक्ससीएन की मौजूगी में पावर हाउस पर पूजा अर्चना का कार्य संपन्न किया गया। इस मौके पर तमाम ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *